नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप कहर बरपा रहा है. मामलों की रफ्तार कम करनें के लिए सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है. इस वजह से दैनिक कामगारों पर काफी असर पड़ा है. उन्हें 2 वक्त का खाना जुटाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपर में अलग-अलग इलाके में ओम फॉउंडेशन की तरफ से लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा जा रहा है. जिससे इस भीषण महामारी में कोई भी परिवार भूखा न रहे.
संस्था के सदस्यों ने खुद संभाला मोर्चा
लॉकडाउन लगने की वजह कामकाज बंद होनें से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए देखते संस्था के सदस्यों ने खुद मोर्चा संभाला है और इलाके के ऐसे जरूरतमंद लोगों को लगातार खाना खिला रहे हैं. ताकि इन लोगों को गुजर-बसर करनें में कोई समस्या न हो. इसके साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए इन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.