नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है और ये नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी. उम्मीदवार सुबह के 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
11 फरवरी को आएंगे नतीजे
बता दें कि 21 जनवरी के बाद 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 जनवरी चुनाव आयोग की तरफ से तय की गई है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
1 बजे तक नहीं हुआ कोई भी नामांकन
दक्षिणी जिले के एसडीएम राकेश कुमार ने बाताया कि दोपहर 1 बजे तक अभी तक कोई भी नामांकन पत्र किसी उम्मीदवार की तरफ से दाखिल नहीं किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो एसडीएम ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और लगातार लोगों के आवागमन पर नजर रखी जा रहीं है.
चुनाव चिन्ह पर होगा निर्णय
साथ ही एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि पार्टियों की तरफ से उनके चुनाव चिन्ह रिजर्व हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अभी तक यह निर्णय नहीं किया गया है कि कब तक उन्हें चुनाव चिन्ह दिया जाएगा. नामांकन खत्म होने के बाद निर्णय किया जाएगा कि निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव निशान कब दिया जाएगा.