नई दिल्ली:. राजधानी दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर-5 में एसडीएमसी की उदासीनता साफ तौर पर देखने को मिल रही है. यहां बने सार्वजनिक शौचालय की हालत दयनीय बनी हुई है. जहां कोई भी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं है. इससे गंदगी का आलम बना हुआ है. इसके साथ ही मुख्य शौचालय में हमेशा ताला जड़ा रहता है, जिस कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
प्रशासन बना उदासीन
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से नाराजगी जताते हुए उस पर उदासीनता के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि यह शौचालय की दयनीय स्थिति कई महीनों से बनी हुई है. जिसकी शिकायत स्थानीय पार्षद व निगम अधिकारियों को कई बार किए जाने के बावजूद भी उन्होंने समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आज भी हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है