ETV Bharat / state

ओमीक्रोन: NMDC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया अस्पताल का दौरा - charak palika hospital

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रति सतर्क है. NMDC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए चरक पालिका अस्पताल का दौरा किया.

NMDC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया अस्पताल का दौरा
NMDC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया अस्पताल का दौरा
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:00 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए के तैयारी करने में जुटी हुई है. पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चरक पालिका अस्पताल, मोती बाग, नई दिल्ली का दौरा किया और तैयारियों पर चर्चा की. पालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग में उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का जायजा भी लिया.

कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए उससे निपटने की तैयारियों जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन बैंक और 1000 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स प्लांट , पीपीई किट आदि की समीक्षा की गई. उपाध्याय ने अस्पताल में लैब और ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए.


पालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग ने बताया कि चरक पालिका अस्पताल के अलावा एक कोविड आइसोलेशन सेंटर, एक क्वारंटाइन सेंटर और कई टेस्टिंग सेंटर की सुविधाएं भी हैं. चरक पालिका अस्पताल में एक फ्लू कार्नर भी है, जहां अस्पताल में आने वाले सभी बुखार के मामलों की दैनिक आधार पर जांच की जा रही है और उनसे गंभीर मामलों को अलग किया जा रहा है.

NMDC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया अस्पताल का दौरा
निरीक्षण करते सतीश उपाध्याय

ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन की नहीं लगी पहली डोज तो बैन हो सकती है मेट्रो और बसों में एंट्री



उपाध्याय ने कोविड-19 के नए रूपों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और नई दिल्ली क्षेत्र में सामुदायिक जागरूकता फैलाने के लिए आवासीय कल्याण समिति और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाने पर जोर दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सामुदायिक स्तर पर कोविड के नए प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए क्रमशः केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए.

सतीश उपाध्याय ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए बस स्टैंड, बाजार, बाजार, जिम, खेल का मैदान, कार्यालय, धार्मिक स्थल और अन्य सभा स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का सुझाव दिया.

नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए के तैयारी करने में जुटी हुई है. पालिका परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चरक पालिका अस्पताल, मोती बाग, नई दिल्ली का दौरा किया और तैयारियों पर चर्चा की. पालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग में उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का जायजा भी लिया.

कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए उससे निपटने की तैयारियों जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन बैंक और 1000 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स प्लांट , पीपीई किट आदि की समीक्षा की गई. उपाध्याय ने अस्पताल में लैब और ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया और किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए.


पालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग ने बताया कि चरक पालिका अस्पताल के अलावा एक कोविड आइसोलेशन सेंटर, एक क्वारंटाइन सेंटर और कई टेस्टिंग सेंटर की सुविधाएं भी हैं. चरक पालिका अस्पताल में एक फ्लू कार्नर भी है, जहां अस्पताल में आने वाले सभी बुखार के मामलों की दैनिक आधार पर जांच की जा रही है और उनसे गंभीर मामलों को अलग किया जा रहा है.

NMDC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया अस्पताल का दौरा
निरीक्षण करते सतीश उपाध्याय

ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन की नहीं लगी पहली डोज तो बैन हो सकती है मेट्रो और बसों में एंट्री



उपाध्याय ने कोविड-19 के नए रूपों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और नई दिल्ली क्षेत्र में सामुदायिक जागरूकता फैलाने के लिए आवासीय कल्याण समिति और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाने पर जोर दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सामुदायिक स्तर पर कोविड के नए प्रकार के प्रसार को रोकने के लिए क्रमशः केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए.

सतीश उपाध्याय ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए बस स्टैंड, बाजार, बाजार, जिम, खेल का मैदान, कार्यालय, धार्मिक स्थल और अन्य सभा स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.