नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने इलाके में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 5 लाख का मेथाक्विलोन सिंथेटिक ड्रग बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी नवाने इफेमे उर्फ चूजे लागोस नाइजीरिया का रहने वाला है और दिल्ली में पढ़ाई करने के लिए आया था बाद में ड्रग्स की तस्करी करने लगा.
बहुत दिनों से मिल रही थी शिकायत
पुलिस को मैदान गढ़ी इलाके में पिछले कुछ समय से विदेशी नागरिकों के द्वारा नशा की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर एसीपी महरोली राजेंद्र पठानिया के निरीक्षण और एसएचओ कुमार कुंदन के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने सूचना तंत्र के जरिए जानकारी जुटानी शुरू कि इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि राजापुर एक्सटेंसन इलाके में रहने वाला एक नाइजीरियन नशा की तस्करी में लिप्त है.
डिलीवरी के दौरान दबोचा
सूचना के आधार पर टीम ने राजापुर इलाके में टेप लगाकर आरोपी को उस समय दबोच लिया जब वह अपनी स्कूटी से नशे की आपूर्ति के लिए जा रहा था. जांच करने पर उसके पास से मेथाक्विलोन सिंथेटिक ड्रग जिसका वजन 97 ग्राम निकला जिस की बाजार में कीमत करीब 5 लाख आंकी गई. जांच के दौरान उसके पास से जो वीजा और कागजात मिले वह जनवरी में ही एक्सपायर हो गए थे. उसने बताया कि उसने पढ़ाई करने के लिए खुद का व्यवसाय शुरू किया, पर वो चला नहीं.
इसी दौरान वह नशा तस्करों के संपर्क में आकर ड्रग एक जगह से दूसरी जगह पर आपूर्ति करने लगा. पुलिस आरोपी को ड्रग उपलब्ध कराने वाले और उससे ड्रग खरीदने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है.