नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा साकेत इलाके में भी नेकी की दीवार बनवाई गई है. इलाका पॉश है, इसलिए यहां पर जो अनावश्यक सामान की बात की गई है वहां पर लोग अपना अनावश्यक सामान रख जाते हैं और अगर किसी गरीब व जरूरतमंद को जरूरत है तो वहां से सामान ले जाता है.
हमने वहां पर लोगों का भी कहना है कि यह नेकी की दीवार काफी ज्यादा सहूलियत दे रही है क्योंकि गरीब लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है. इसलिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम जगत आप इसी तरह की बनवा रहा है.