नई दिल्ली: नेहरू प्लेस मार्केट को वॉयलेट लाइन के नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए बनाया जा रहे स्काईवॉक का काम अगले 3 माह में पूरा हो जाएगा. इस स्काईवॉक के चालू हो जाने के बाद इरोज होटल और नेहरू प्लेस के बीच से गुजरने वाले मार्ग पर लगने वाला जाम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. स्काईवॉक का निर्माण डीडीए की ओर से किया जा रहा है. यह स्काईवाक नेहरू प्लेस मार्केट को सीधे नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से जोड़ देगा.
अभी यहां पर स्काईवॉक न होने के कारण लोग डिवाइडर फांदकर सड़क पार करते हैं, जिससे यहां दोनों तरफ से जाम लग जाता है. पीक आवर में जब यहां दोनों तरफ की पार्किंग से गाड़ियां निकलती हैं, तो समस्या और जटिल हो जाती है. सुबह जब बड़ी संख्या में लोग ऑफिस आते हैं और शाम को यहां से वापस जाते हैं तो इस मार्ग पर गाड़ियों के साथ ही पैदल यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक होती है. इसलिए लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
मार्केट का सुंदरीकरण भी किया जा रहाः नेहरू प्लेस मार्केट के सुंदरीकरण योजना के तहत इस स्काईवॉक का काम भी किया जा रहा है. नेहरू प्लेस मार्केट का सुंदरीकरण लगभग पूरा हो चुका है. मार्केट के कुछ हिस्से में अभी टाइल्स वगैरह लगाना बाकी रह गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, स्काईवॉक का काम भी तेजी से चल रहा है. स्काईवॉक का एक सिरा नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन और दूसरा सिरा नेहरू प्लेस मार्केट से जोड़ दिया गया है. इस तरह स्काईवॉक का प्लेटफॉर्म तैयार हो गया है. अब इस पर स्लैब डालने और शेड लगाने का काम किया जाना है.
स्काईवाक के बनने से यह होगा फायदाः अभी नेहरू प्लेस मार्केट से नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन आने-जाने के लिए लोगों को सड़क का डिवाइडर पार करना पड़ता है, जिससे यहां जाम लगता है. इसीलिए इस स्काईवॉक के माध्यम से मार्केट और मेट्रो स्टेशन को कनेक्ट किया जा रहा है. इसके बन जाने से लोग नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से मार्केट तक सीधे आ जा सकेंगे. इसके बन जाने के बाद सड़क के डिवाइडर को ऊंचा करके उसमें हरियाली विकसित की जाएगी. स्काईवॉक न होने के कारण अभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीक आवर और सप्ताहांत में कि पूरे इलाके में जाम लग जाता है. नेहरू प्लेस के दुकानदार भी इस समस्या से परेशान हैं. उन्होंने भी डीडीए अधिकारियों से कई बार इस बात का आग्रह किया है किस स्काईवॉक का काम जल्दी से जल्दी पूरा करवा दिया जाए.