ETV Bharat / state

Budget 2023: नेहरू प्लेस मार्केट के व्यापारी दिखे संतुष्ट, कहा- राहत देने वाला है बजट - Delhi traders satisfied on budget

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में बजट पेश किया. वहीं सरकार ने इस बजट का स्वागत किया तो विपक्ष ने इसे महंगाई बढ़ानेवाला बताया. वहीं दिल्ली की जनता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह बजट व्यापारियों के लिए राहत देनेवाला है.

sds
sd
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 4:31 PM IST

दिल्ली के व्यापारियों की बजट पर प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. बजट में कई अहम घोषणा की गई है. इसमें जहां सोना और कपड़े को महंगा किया गया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ता किया गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध आईटी मार्केट नेहरू प्लेस के व्यापारियों से बातचीत की.

नेहरू प्लेस मार्केट से जुड़े व्यापारी महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बजट अच्छा है और जैसी उम्मीद थी, सरकार ने वैसा ही बजट पेश किया है. कंप्यूटर आइटम को लेकर कोई राहत नहीं दी गई है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ते किए गए हैं. एलईडी वगैरह सस्ते होंगे तो वह भी पार्ट कंप्यूटर में ही लगते हैं तो हमें भी राहत मिली है. कुल मिलाकर यह बजट अच्छा है और राहत देने वाला है.

वहीं, नेहरू प्लेस मार्केट के अन्य व्यापारियों ने बताया कि यह बजट राहत देने वाला है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते किए गए हैं, जो एक तरह से राहत है. हालांकि इससे बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, टैक्स स्लैब में भी छूट दी गई है, जो ठीक है. हालांकि हम लोगों की मांग थी कि 10 लाख तक के इनकम को टैक्स फ्री किया चाहिए, लेकिन जो किया गया है, वह अच्छा है. वहीं सरकार को महंगाई की दिशा में कदम उठाना चाहिए था, जो कि सीधे मध्य वर्ग पर असर डालता है.

ये भी पढे़ंः Budget 2023: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली के साथ सौतेला बर्ताव, महंगाई बढ़ानेवाला बजट

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखरी पूर्णकालिक बजट है. विशेषज्ञों ने इस बजट को चुनावी बजट के रूप में अनुमान लगाया है. विशेषज्ञों के द्वारा बताया जा रहा था कि सरकार कई तरह की घोषणा इस बजट में कर सकती है और उसी अनुमान के तहत कई घोषणाएं आम आदमी को राहत देने के लिए इस बजट में की गई है.

ये भी पढे़ंः Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

दिल्ली के व्यापारियों की बजट पर प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. बजट में कई अहम घोषणा की गई है. इसमें जहां सोना और कपड़े को महंगा किया गया है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ता किया गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के प्रसिद्ध आईटी मार्केट नेहरू प्लेस के व्यापारियों से बातचीत की.

नेहरू प्लेस मार्केट से जुड़े व्यापारी महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बजट अच्छा है और जैसी उम्मीद थी, सरकार ने वैसा ही बजट पेश किया है. कंप्यूटर आइटम को लेकर कोई राहत नहीं दी गई है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम को सस्ते किए गए हैं. एलईडी वगैरह सस्ते होंगे तो वह भी पार्ट कंप्यूटर में ही लगते हैं तो हमें भी राहत मिली है. कुल मिलाकर यह बजट अच्छा है और राहत देने वाला है.

वहीं, नेहरू प्लेस मार्केट के अन्य व्यापारियों ने बताया कि यह बजट राहत देने वाला है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते किए गए हैं, जो एक तरह से राहत है. हालांकि इससे बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, टैक्स स्लैब में भी छूट दी गई है, जो ठीक है. हालांकि हम लोगों की मांग थी कि 10 लाख तक के इनकम को टैक्स फ्री किया चाहिए, लेकिन जो किया गया है, वह अच्छा है. वहीं सरकार को महंगाई की दिशा में कदम उठाना चाहिए था, जो कि सीधे मध्य वर्ग पर असर डालता है.

ये भी पढे़ंः Budget 2023: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली के साथ सौतेला बर्ताव, महंगाई बढ़ानेवाला बजट

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखरी पूर्णकालिक बजट है. विशेषज्ञों ने इस बजट को चुनावी बजट के रूप में अनुमान लगाया है. विशेषज्ञों के द्वारा बताया जा रहा था कि सरकार कई तरह की घोषणा इस बजट में कर सकती है और उसी अनुमान के तहत कई घोषणाएं आम आदमी को राहत देने के लिए इस बजट में की गई है.

ये भी पढे़ंः Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.