ETV Bharat / state

मार्केट एसोसिएशन की सीएम केजरीवाल से मांग, दुकानें खोलने का बढ़ाया जाए समय

लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली में कई दुकाने ऑड-ईवन के तहत खुली. वहीं इसी बीच नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मार्केट खोलने के समय को शाम 7 से 8 बजे तक बढ़ाने की मांग की है.

nehru place market association wrote letter to kejriwal
दुकानों के खोलने के समय को बढ़ाने की मांग
author img

By

Published : May 28, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में ऑड-ईवन की तर्ज पर खुल रही दुकानों के बीच नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मार्केट खोलने का समय बढ़ाए जाने की मांग की है. मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि अभी जो दुकानें 7 बजे तक खोलने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है, उसे बढ़ाकर 8 बजे तक किया जाना चाहिए.

एसोसिएशन की दुकाने खोलने के समय को बढ़ाने की मांग

बढ़ते तापमान के कारण नहीं हैं ग्राहक

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि जिस प्रकार रोजाना तापमान अपने चरम पर पहुंच रहा है. जिसके कारण मार्केट में ग्राहकों का आना बिल्कुल बंद हो गया है. महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुबह के 11 बजे तक मार्केट में सभी दुकानें खुलती हैं और 12 बजे से ही तापमान 40 के पार पहुंच जाता है और दोपहर होते-होते यह तापमान 46 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में कोई कैसे घर से बाहर निकल कर मार्केट में आए.

केजरीवाल को लिखा पत्र

महेंद्र अग्रवाल का कहना था कि इसी परेशानी को लेकर हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. जिसमें यह समस्या बताई गई है और हम यह उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री हमारी इस अपील को सुनेंगे और मार्केट को खोलने का समय जो बढ़ाया जाएगा. इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मार्केट को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलने की अपील की गई थी. जिसको मानते हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में मार्केट को खोला गया.

nehru place market association wrote letter to kejriwal
नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने लिखा पत्र

व्यापारी वर्ग के बारे में सोचे सरकार

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि जिस प्रकार इस समय व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान लॉकडाउन के चलते हुआ है. इसके लिए सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए और कम से कम दिसंबर तक जीएसटी समेत तमाम कर में छूट दी जानी चाहिए. क्योंकि हम ना केवल अपना बल्कि हमारे साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों का घर भी पालते हैं. इसलिए जरूरी है कि उन लोगों के बारे में भी सरकार सोचे और हमारी मदद करें.

नई दिल्ली: राजधानी में ऑड-ईवन की तर्ज पर खुल रही दुकानों के बीच नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मार्केट खोलने का समय बढ़ाए जाने की मांग की है. मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि अभी जो दुकानें 7 बजे तक खोलने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है, उसे बढ़ाकर 8 बजे तक किया जाना चाहिए.

एसोसिएशन की दुकाने खोलने के समय को बढ़ाने की मांग

बढ़ते तापमान के कारण नहीं हैं ग्राहक

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि जिस प्रकार रोजाना तापमान अपने चरम पर पहुंच रहा है. जिसके कारण मार्केट में ग्राहकों का आना बिल्कुल बंद हो गया है. महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुबह के 11 बजे तक मार्केट में सभी दुकानें खुलती हैं और 12 बजे से ही तापमान 40 के पार पहुंच जाता है और दोपहर होते-होते यह तापमान 46 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में कोई कैसे घर से बाहर निकल कर मार्केट में आए.

केजरीवाल को लिखा पत्र

महेंद्र अग्रवाल का कहना था कि इसी परेशानी को लेकर हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. जिसमें यह समस्या बताई गई है और हम यह उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री हमारी इस अपील को सुनेंगे और मार्केट को खोलने का समय जो बढ़ाया जाएगा. इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मार्केट को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलने की अपील की गई थी. जिसको मानते हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में मार्केट को खोला गया.

nehru place market association wrote letter to kejriwal
नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन ने लिखा पत्र

व्यापारी वर्ग के बारे में सोचे सरकार

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि जिस प्रकार इस समय व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान लॉकडाउन के चलते हुआ है. इसके लिए सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए और कम से कम दिसंबर तक जीएसटी समेत तमाम कर में छूट दी जानी चाहिए. क्योंकि हम ना केवल अपना बल्कि हमारे साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों का घर भी पालते हैं. इसलिए जरूरी है कि उन लोगों के बारे में भी सरकार सोचे और हमारी मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.