नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी के साथ 10 कार्टून शराब बरामद किए गए, जिसमें 1593 क्वार्टर भरे हुए थे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार गश्त कर रही है. इसी बीच एसीपी अखिलेश यादव ने नेब सराय के इंस्पेक्टर अनिल यादव के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया. कॉन्स्टेबल जयराम मीणा इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जंगल की तरफ से स्कूटी पर अवैध शराब के साथ आ रहा है, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया.
लगभग 4 बजे के आसपास टीम ने एक व्यक्ति को स्कूटी पर आते हुए देखा, जिसके बाद उसे रोका गया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान विशाल के रूप में हुई. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 10 कार्टन बरामद किए गए और एक स्कूटी को जब्त कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः-आईजीआई एयरपोर्टः हिरासत में यमन में अवैध एंट्री करने वाले 3 लोग
निरंतर पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया है कि वह पिछले कुछ महीने से दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी कर रहा है. वह इस शराब को हरियाणा के फरीदाबाद से खरीद कर लाया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.