नई दिल्ली: कोरोना और डेंगू का कॉकटेल शुरू हो गया है. एक दिन पहले ही दिल्ली के कुछ मरीजों में इस खतरनाक कॉम्बिनेशन को देखा गया है. लोग पहले से कोरोना से तो पीड़ित थे ही, वहीं अब बरसात होने के बाद डेंगू का डर भी सताने लगा है. इससे बचने के लिये एनडीएमसी ने एहतियात के तौर पर एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू कर दिया है. डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए एनडीएमसी ने यह कदम उठाया है.
मच्छरजनित रोगों के फैलने की आशंका
बता दें कि बारिश होने के बाद वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिये अनुकूल माहौल मिल रहा है. मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वैक्टर बोर्न डिजीज यानी मच्छरजनित रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसलिए एनडीएमसी ने अपने इलाके में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिये एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है.
वाटर टैंक में किया जा रहा छिड़काव
एनडीएमसी अपने क्षेत्र के उन इलाकों में एन्टी लार्वा रसायनों का छिड़काव शुरू किया है, जहां स्विमिंग पुल, म्यूजिकल फव्वारे और ओपन वाटर टैंक हो. खास कर चौराहों पर बने फव्वारों के टैंक में जमा साफ पानी में रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है.