ETV Bharat / state

प्राकृतिक ऑक्सीजन बढ़ाना है...पीपल का पेड़ लगाना है

पीपल के पेड़ से अधिक मात्रा में ऑक्सिजन पैदा होता है. इसलिये NDMC ज्यादा संख्या में पीपल का पेड़ लगा रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्यों ने पुराना किला रोड पर पीपल के पौधों का रोपण किया.

planted
NDMC ने लगाए पीपल के पौधे
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हरियाली को बनाए रखने और पर्याप्त प्राकृतिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सदस्यों ने सोमवार को पुराना किला रोड पर इंडिया गेट से प्रगति मैदान के बीच पीपल के पौधों का रोपण किया. पीपल के पौधरोपण कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद के सदस्य कुलजीत सिंह चहल और गिरीश सचदेवा शामिल हुए.

लुटियन दिल्ली होने के नाते दिल्ली अरावली और रायसीना हिल की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है. मिट्टी की रूपरेखा के अनुसार यह बहुत उथले और चट्टानी टुकड़ों के रूप में यहां पीपल सबसे सफल और टिकाऊ पेड़ है. पीपल का पेड़ इस मिट्टी के प्रोफाइल के अनुरूप सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है.

planted
NDMC ने लगाए पीपल के पौधे

ये भी पढ़ें: Save Water Save Life: दिल्ली जल बोर्ड के साथ दक्षिणी जिला प्रशासन ने निकाली 'साइकिल रैली'

नई दिल्ली में पीपल की इस उपजाऊ खूबी के कारण यह मंदिर मार्ग, भगत सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल, मदर टेरेसा रोड, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, भाई वीरसिंह मार्ग और शंकर रोड, केंद्रीय रिज से सटे कई सड़कों पर यह देखा जा सकता है. आपको बता दें कि पीपल एक आयुर्वेदिक पेड़ हो जो सबसे ज्यादा प्राकृतिक ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है.

नई दिल्ली: दिल्ली में हरियाली को बनाए रखने और पर्याप्त प्राकृतिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के सदस्यों ने सोमवार को पुराना किला रोड पर इंडिया गेट से प्रगति मैदान के बीच पीपल के पौधों का रोपण किया. पीपल के पौधरोपण कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद के सदस्य कुलजीत सिंह चहल और गिरीश सचदेवा शामिल हुए.

लुटियन दिल्ली होने के नाते दिल्ली अरावली और रायसीना हिल की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है. मिट्टी की रूपरेखा के अनुसार यह बहुत उथले और चट्टानी टुकड़ों के रूप में यहां पीपल सबसे सफल और टिकाऊ पेड़ है. पीपल का पेड़ इस मिट्टी के प्रोफाइल के अनुरूप सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है.

planted
NDMC ने लगाए पीपल के पौधे

ये भी पढ़ें: Save Water Save Life: दिल्ली जल बोर्ड के साथ दक्षिणी जिला प्रशासन ने निकाली 'साइकिल रैली'

नई दिल्ली में पीपल की इस उपजाऊ खूबी के कारण यह मंदिर मार्ग, भगत सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल, मदर टेरेसा रोड, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, भाई वीरसिंह मार्ग और शंकर रोड, केंद्रीय रिज से सटे कई सड़कों पर यह देखा जा सकता है. आपको बता दें कि पीपल एक आयुर्वेदिक पेड़ हो जो सबसे ज्यादा प्राकृतिक ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.