ETV Bharat / state

NDMC की नई पहल, थर्ड जेंडर के लिए बनाया पहला स्मार्ट शौचालय - नई दिल्ली नगरपालिका परिषद

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन (NDMC Chairman) ने थर्ड जेंडर (Third Gender) के इस्तेमाल के लिए बने पहले सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) का उद्घाटन किया. यह शौचालय पीटीआई-क्लब के पास शास्त्री भवन की तरफ बनाया गया है.

ndmc chairman inaugurates third gender public-toilet near pti club in new delhi
उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 8:20 PM IST

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) महिलाओं की सुविधा के लिए एक तरफ स्मार्ट पिंक टॉयलेट बनवा रही है तो दूसरी तरफ थर्ड जेंडर (Third Gender) के लिए भी अलग से टॉयलेट बना रही है. स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन (NDMC Chairman) धर्मेंद्र ने सोमवार को शास्त्री भवन के नजदीक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पार्किंग एरिया में केवल थर्ड जेंडर के इस्तेमाल के लिए बने पहले सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) का उद्घाटन किया. थर्ड जेंडर के लिए शौचालय बनाने वाली एनडीएमसी (NDMC) पहली शहरी नागरिक इकाई है.



आपको बता दें कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (NDMC) स्मार्ट सिटी नई दिल्ली की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ सबके लिए सुविधाजनक बनाने पर भी जोर दे रही है. महिलाओं के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में स्मार्ट पिंक टॉयलेट बनाये जा रहे हैं. एनडीएमसी के संबंधित अधिकारी के मुताबिक, एनडीएमसी नई दिल्ली क्षेत्र को सबके लिए उपयोगी और सुविधाजनक बना रही है. महिलाओं के लिए एक विशेष पहल के रूप में तीन पिंक शौचालयों का निर्माण कुछ समय पूर्व किया गया है. संसद मार्ग पर जीवन भारती बिल्डिंग, आउटर सीपी फैक्ट्री रोड तथा सुपर बाजार में स्मार्ट पिंक टॉयलेट चल रहे हैं.

चार और पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे

अधिकारी के मुताबिक, एसएन मार्केट, डी एवेन्यू और सफदरजंग अस्पताल में गेट नंबर 1 और 4 पर पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. बहुत जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. पीपीपी मॉडल के तहत सामान्य आरएफपी में पांच और पिंक शौचालयों के प्रावधान है. इनमें एक खान मार्केट में, दो चेम्सफोर्ड रोड पर, एक श्री राम कला केंद्र कोपरनिकस मार्ग और एक शिवाजी स्टेडियम पर शामिल है. यह कार्य वर्ष 2021-22 में पूर्ण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनडीएमसी ने भी लगाई पाबंदी

थर्ड जेंडर की सुविधा के लिए और भी शौचालय बनाना प्रस्तावित

पालिका परिषद् ने पीटीआई-क्लब के पास शास्त्री भवन की तरफ विशेष रूप से थर्ड जेंडर (उभयलिंगियों) के लिए एक शौचालय का निर्माण किया है. परिषद् क्षेत्र में जगह की पहचान तथा सम्भाव्यता का आकलन करने के बाद उनके लिए ऐसे और शौचालयों का निर्माण प्रस्तावित हैं.

ये भी पढ़ें- NDMC: जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए लगेगा ऑनलाइन जन सुविधा कैम्प

ये भी पढ़ें-NDMC के स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर बनाई रैपिड एक्शन टीम

नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) महिलाओं की सुविधा के लिए एक तरफ स्मार्ट पिंक टॉयलेट बनवा रही है तो दूसरी तरफ थर्ड जेंडर (Third Gender) के लिए भी अलग से टॉयलेट बना रही है. स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन (NDMC Chairman) धर्मेंद्र ने सोमवार को शास्त्री भवन के नजदीक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पार्किंग एरिया में केवल थर्ड जेंडर के इस्तेमाल के लिए बने पहले सार्वजनिक शौचालय (Public Toilet) का उद्घाटन किया. थर्ड जेंडर के लिए शौचालय बनाने वाली एनडीएमसी (NDMC) पहली शहरी नागरिक इकाई है.



आपको बता दें कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (NDMC) स्मार्ट सिटी नई दिल्ली की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ सबके लिए सुविधाजनक बनाने पर भी जोर दे रही है. महिलाओं के लिए नई दिल्ली क्षेत्र में स्मार्ट पिंक टॉयलेट बनाये जा रहे हैं. एनडीएमसी के संबंधित अधिकारी के मुताबिक, एनडीएमसी नई दिल्ली क्षेत्र को सबके लिए उपयोगी और सुविधाजनक बना रही है. महिलाओं के लिए एक विशेष पहल के रूप में तीन पिंक शौचालयों का निर्माण कुछ समय पूर्व किया गया है. संसद मार्ग पर जीवन भारती बिल्डिंग, आउटर सीपी फैक्ट्री रोड तथा सुपर बाजार में स्मार्ट पिंक टॉयलेट चल रहे हैं.

चार और पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे

अधिकारी के मुताबिक, एसएन मार्केट, डी एवेन्यू और सफदरजंग अस्पताल में गेट नंबर 1 और 4 पर पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे. बहुत जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. पीपीपी मॉडल के तहत सामान्य आरएफपी में पांच और पिंक शौचालयों के प्रावधान है. इनमें एक खान मार्केट में, दो चेम्सफोर्ड रोड पर, एक श्री राम कला केंद्र कोपरनिकस मार्ग और एक शिवाजी स्टेडियम पर शामिल है. यह कार्य वर्ष 2021-22 में पूर्ण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनडीएमसी ने भी लगाई पाबंदी

थर्ड जेंडर की सुविधा के लिए और भी शौचालय बनाना प्रस्तावित

पालिका परिषद् ने पीटीआई-क्लब के पास शास्त्री भवन की तरफ विशेष रूप से थर्ड जेंडर (उभयलिंगियों) के लिए एक शौचालय का निर्माण किया है. परिषद् क्षेत्र में जगह की पहचान तथा सम्भाव्यता का आकलन करने के बाद उनके लिए ऐसे और शौचालयों का निर्माण प्रस्तावित हैं.

ये भी पढ़ें- NDMC: जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए लगेगा ऑनलाइन जन सुविधा कैम्प

ये भी पढ़ें-NDMC के स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू संक्रमण को लेकर बनाई रैपिड एक्शन टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.