ETV Bharat / state

NBCC कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप, नहीं मिल रही कोई सुविधा - एनबीसीसी कर्मचारियों की खबर

NBCC के कर्मचारियों ने आज अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. कर्मचारी नारकीय जिंदगी जीने पर मजबूर है.

delhi update news
एनबीसीसी कर्मचारियों का दर्द
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 9:03 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) लिमिटेड, भारत सरकार के नवरत्न उद्‌यम में से एक है, लेकिन कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-20 में NBCC की तरफ से भारत वंदना पार्क का निमार्ण कार्य चल रहा है. यहां काम कर रहे एनबीसीसी के कर्मचारियों ने अधिकारियों पर कोई सुविधा नहीं देने का आरोप लगाएं हैं. कर्मचारियों का कहना है कि कहने को तो देश की बड़ी कंपनी है एनबीसीसी, लेकिन यहां काम करने वाले फोर्थ क्लास के वर्कर के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

कर्मचारियों ने बताया कि सिर्फ एक कमरा दिया गया है. इसमें 35 लोग रह रहे हैं. इतनी गर्मी होने के बाद भी सिर्फ दो कूलर लगाए है. पानी का ठीक इंतजाम नहीं है. यहां पर कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

एनबीसीसी कर्मचारियों का दर्द

भारत वंदन पार्क में हजारों की संख्या में काम कर रहे कर्मचारियों ने एनबीसीसी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. कर्मचारी नारकीय जिंदगी जीने पर मजबूर है. हमें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. जबकि यह अधिकारी 80 से 90 हजार रुपये वेतन पाते हैं, फिर भी कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. अधिकारी यहां पर आते नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की दशकों पुरानी वर्दी, NIFT कर रही तैयार

कर्मचारी मजदूर संगठन यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह ने बताया है कि कई बार हम एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे चुके हैं. लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती हैं. हमारे साथ दलितों जैसा अत्याचार किया जा रहा है. ऑफिस में बैठने के लिए सिर्फ चार कुर्सियां है. ऑफिस टूटा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) लिमिटेड, भारत सरकार के नवरत्न उद्‌यम में से एक है, लेकिन कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-20 में NBCC की तरफ से भारत वंदना पार्क का निमार्ण कार्य चल रहा है. यहां काम कर रहे एनबीसीसी के कर्मचारियों ने अधिकारियों पर कोई सुविधा नहीं देने का आरोप लगाएं हैं. कर्मचारियों का कहना है कि कहने को तो देश की बड़ी कंपनी है एनबीसीसी, लेकिन यहां काम करने वाले फोर्थ क्लास के वर्कर के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

कर्मचारियों ने बताया कि सिर्फ एक कमरा दिया गया है. इसमें 35 लोग रह रहे हैं. इतनी गर्मी होने के बाद भी सिर्फ दो कूलर लगाए है. पानी का ठीक इंतजाम नहीं है. यहां पर कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

एनबीसीसी कर्मचारियों का दर्द

भारत वंदन पार्क में हजारों की संख्या में काम कर रहे कर्मचारियों ने एनबीसीसी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. कर्मचारी नारकीय जिंदगी जीने पर मजबूर है. हमें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. जबकि यह अधिकारी 80 से 90 हजार रुपये वेतन पाते हैं, फिर भी कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. अधिकारी यहां पर आते नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : बदल जाएगी दिल्ली पुलिस की दशकों पुरानी वर्दी, NIFT कर रही तैयार

कर्मचारी मजदूर संगठन यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह ने बताया है कि कई बार हम एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे चुके हैं. लेकिन हमारी सुनवाई नहीं होती हैं. हमारे साथ दलितों जैसा अत्याचार किया जा रहा है. ऑफिस में बैठने के लिए सिर्फ चार कुर्सियां है. ऑफिस टूटा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.