नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने कथित जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शशि, सतीश कुमार, विकास कुलदीप, संजू, फजलु, दीपक, विनोद, विकास, मीनेश कुमार गुप्ता, सुधांशु, रईस खान, हितेश छाबड़ा और अर्जुन के रूप में हुई है. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने आरोपितों के कब्जे से जुआ खेलने संबंधित सामान और 3,80,300 रुपए कैश बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि संगठित अपराध की रोकथाम के लिए एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार और नारकोटिक्स स्क्वाड के प्रभारी मनीष चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम में इंस्पेक्टर छोटू राम एसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई रमेश कुमार,एएसआई प्रकाश चंद प्रकाश, एएसआई राम प्रताप,एएसआई पंचूराम हेड कांस्टेबल प्रवीण टोकस कांस्टेबल बनवारी को टीम में शामिल किया गया.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्ता कॉलोनी के पास जुआ खेलने की सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए नारकोटिक्स की टीम ने जानकारी को और विकसित किया. फिर टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर छापेमारी की, जहां 14 व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए. जांच करने पर आरोपियों के पास से पैसे दो पेन, दो पैड बरामद किए गए. सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 8 जुआरियोंं को गिरफ्तार किया था. जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये चिराग दिल्ली के निवासी हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- Gamblers Arrested: नारकोटिक्स स्क्वाड ने 8 जुआरियों को दबोचा, 18,100 की नकदी व मोबाइल बरामद