नई दिल्लीः श्रद्धा मर्डर केस (Sharddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस को एक अहम सबूत मिला है. आरोपी आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा के बॉडी को टुकड़े-टुकड़े किये थे, उस हथियार को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही श्रद्धा की अंगूठी को भी पुलिस ने खोज निकाला है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि श्रद्धा के मर्डर करने के बाद आफताब बंबल ऐप के जरिए एक दूसरी लड़की से मिला था और उसने श्रद्धा की अंगूठी उसी लड़की को गिफ्ट कर दिया, जिसे दिल्ली पुलिस ने खोज निकाला है. इसके साथ ही पुलिस डीएनए रिपोर्ट के बाद आफताब के ऊपर लगे मर्डर केस को कोर्ट में साबित करा पाएगी.
-
Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha's body. Police have also recovered Shraddha's ring that Aftab had gifted to another girl whom he invited to his flat: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha's body. Police have also recovered Shraddha's ring that Aftab had gifted to another girl whom he invited to his flat: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) November 28, 2022Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha's body. Police have also recovered Shraddha's ring that Aftab had gifted to another girl whom he invited to his flat: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) November 28, 2022
वहीं, आफताब का ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ा तार भी सामने आया है. सूरत पुलिस ने उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स पैडलर बताया जा रहा है. सूत्रों से पता है कि गिरफ्तार शख्स की पहचान फैसल मोमिन के तौर पर हुई है और उसे मुंबई से उठाया गया है. पुलिस अब भी आफताब से श्रद्धा के मोबाइल फोन को बरामद नहीं कर पाई है. उससे कई बार पूछा जा चुका है कि उसने वो मोबाइल फोन कहां ठिकाने लगाया.
ये भी पढ़ेंः श्रद्धा वॉकर मर्डर केस: तिहाड़ जेल पहुंचे आरोपी आफताब पर रखी जा रही खास नजर
बता दें, दिल्ली पुलिस 14 दिनों तक आफताब को रिमांड पर रखी थी और कई तरह से पूछताछ की थी. रिमांड खत्म हो जाने पर कोर्ट ने उसे तिहाड़ जेल भेज दिया. आफताब पर तिहाड़ जेल में भी नजर रखी जा रही है. उसके इर्द गिर्द हर तरफ सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे उस पर नजर रखे हुए है.