नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के एमसीडी ऑफिस के सामने बनी 17 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन शनिवार को स्वतंत्र प्रभार राज्य ऊर्जा मंत्री वीके सिंह द्वारा किया गया. पार्किंग के उद्घाटन करने के बाद शनिवार से ही इसे आम जनता के लिए चालू कर दिया गया. मल्टीलेवल पार्किंग के चालू होने के बाद से ही लोगों ने इसमें अपनी गाड़ी को पार्किंग करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि इस पार्किंग से यहां पर जाम की समस्या भी हल हो गई. गाड़ी पार्क करने वाले लोगों का कहना है कि ये पार्किंग अपने आप में एक अनूठी पार्किंग है. इस पार्किंग में हर सुविधा दी गई है और इसके चार्जेज भी सही है. लोगों के लिए यह पार्किंग किसी खुशी से कम नहीं है .
पार्किंग शुल्क सिर्फ 20 से शुरू, गाड़ी की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से
उपमहापौर सुभाष भड़ाना ने सबसे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा है कि हमारी इस मल्टीलेवल पार्किंग से साउथ दिल्ली के लोगों को पार्किंग को लेकर काफी खुशी है. इसके अलावा जो साउथ दिल्ली इलाके में यहां के लोगों को पार्किंग को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था अब वह पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इस क्षेत्र के लोग मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर काफी खुश हुए हैं. हमारी इस पार्किंग के चार्जेस नॉर्मल है जिस तरीके से अन्य जगहों पर पार्किंग शुल्क लिया जाता है. इस तरीके से यहां पर भी पार्किंग शुल्क सिर्फ 20 से स्टार्ट है और मंथली पार्किंग का चार्ज दो हजार रुपए है. मल्टीलेवल पार्किंग में आपकी गाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित है. इस पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे से आपकी गाड़ी की निगरानी रखी जाएगी, आपकी गाड़ी को सैनेटाइज भी किया जाएगा और ऑटोमेटिक लिफ्ट के द्वारा गाड़ी को पार्क किया जाएगा. इसी तरह से लिफ्ट के द्वारा ही आपकी गाड़ी नीचे आएगी. इस पार्किंग में अन्य सुविधा भी दी गई है .
निजामुद्दीन,लाजपत नगर और ग्रैटर कैलाश में पार्किंग को लेकर विचार
उपमहापौर सुभाष भड़ाना ने कहा कि साउथ एमसीडी की तरफ से इस तरह की पार्किंग को निजामुद्दीन, लाजपत नगर, ग्रैटर कैलाश, 1-2 में भी इस तरह की मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर विचार किया जा रहा है. मल्टीलेवल पार्किंग को शुरू होने के बाद साउथ दिल्ली के लोगों में काफी खुशी है. जिस तरीके से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सिर्फ 9 महिने के अंदर इस पार्किंग को पूरी तरह से बनाकर आम जनता के लिए समर्पित किया है वह काफी काबिले तारीफ है. इस पार्किंग को बनाने में 18 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट आया है. हमारी यही कोशिश है कि इस तरह की पार्किंग दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भी बनाई जाए .