ETV Bharat / state

दूसरी बारिश ने खोली दिल्ली सरकार की पोल, सांसद ने बोला दिल्ली सरकार पर हमला - दिल्ली में बारिश से जलभराव

राजधानी में मानसून की बारिश के दूसरे दिन सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके साथ ही जाम भी लग गया. जलभराव का पता लगाने के लिए, जिन जगहों पर सेंसर, पंप व सीसीटीवी लगाए गए थे, वहां भी परेशानी हुई. प्रहलादपुर अंडरपास को, तो पानी भरने के कारण बंद करना पड़ा. यहां तीन पंप लगाकर पानी निकाला गया.

दिल्ली में जलभराव
दिल्ली में जलभराव
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मानसून की बारिश के दूसरे दिन सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके साथ ही जाम भी लग गया. जलभराव का पता लगाने के लिए, जिन जगहों पर सेंसर, पंप व सीसीटीवी लगाए गए थे, वहां भी परेशानी हुई. प्रहलादपुर अंडरपास को, तो पानी भरने के कारण बंद करना पड़ा. यहां तीन पंप लगाकर पानी निकाला गया. वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे अंडरपास पर पानी भरने से वाहन रुक-रुककर चलते दिखाई दिए.



बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी का स्तर बताने के लिए सेंसर लगे हुए हैं. बुधवार को हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव से परेशानी हुई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की मशक्कत करते नजर आए. सोशल मीडिया एकाउंट पर भी जलभराव व जाम की सूचना भी दी गई. वहीं, कई जगहों तक पर दो दिन तक जलभराव होने के बाद पंप के जरिये पानी निकाला गया.

दिल्ली में बारिश से जलभराव

इसको लेकर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह लोग सिर्फ बयानबाजी में विश्वास रखते हैं. इनको जनता से कोई मतलब नहीं है. दिल्ली में जब सत्ता में आए थे, तो वादा किया था कि वह सिर्फ दिल्ली का ही विकास करेंगे और दिल्ली में ही रहेंगे. अब वह पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की ओर भाग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मानसून की पहली बारिश में सड़कें जलमग्न, डूबी गाड़ियां, फंसे राहगीर, देखें तस्वीरें


बता दें कि बारिश के चलते बाहरी रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरो मंदिर रोड, आईपी एस्टेट, जीटी रोड, उत्तर नगर, बदरपुर समेत प्रमुख मार्गों पर जाम लगा. यहां वाहनों की लंबी कतारें दिखीं. आईटीओ, आश्रम चौक समेत प्रमुख चौराहों पर वेटिंग टाइम दस से 15 मिनट तक हो गया.

ये भी पढ़ें-बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, छतरपुर में जलमग्न सड़कें लोगों के लिए बनी मुसीबत

नई दिल्ली: राजधानी में मानसून की बारिश के दूसरे दिन सड़कों पर जलभराव हो गया. इसके साथ ही जाम भी लग गया. जलभराव का पता लगाने के लिए, जिन जगहों पर सेंसर, पंप व सीसीटीवी लगाए गए थे, वहां भी परेशानी हुई. प्रहलादपुर अंडरपास को, तो पानी भरने के कारण बंद करना पड़ा. यहां तीन पंप लगाकर पानी निकाला गया. वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे अंडरपास पर पानी भरने से वाहन रुक-रुककर चलते दिखाई दिए.



बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी का स्तर बताने के लिए सेंसर लगे हुए हैं. बुधवार को हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव से परेशानी हुई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की मशक्कत करते नजर आए. सोशल मीडिया एकाउंट पर भी जलभराव व जाम की सूचना भी दी गई. वहीं, कई जगहों तक पर दो दिन तक जलभराव होने के बाद पंप के जरिये पानी निकाला गया.

दिल्ली में बारिश से जलभराव

इसको लेकर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह लोग सिर्फ बयानबाजी में विश्वास रखते हैं. इनको जनता से कोई मतलब नहीं है. दिल्ली में जब सत्ता में आए थे, तो वादा किया था कि वह सिर्फ दिल्ली का ही विकास करेंगे और दिल्ली में ही रहेंगे. अब वह पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की ओर भाग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मानसून की पहली बारिश में सड़कें जलमग्न, डूबी गाड़ियां, फंसे राहगीर, देखें तस्वीरें


बता दें कि बारिश के चलते बाहरी रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरो मंदिर रोड, आईपी एस्टेट, जीटी रोड, उत्तर नगर, बदरपुर समेत प्रमुख मार्गों पर जाम लगा. यहां वाहनों की लंबी कतारें दिखीं. आईटीओ, आश्रम चौक समेत प्रमुख चौराहों पर वेटिंग टाइम दस से 15 मिनट तक हो गया.

ये भी पढ़ें-बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, छतरपुर में जलमग्न सड़कें लोगों के लिए बनी मुसीबत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.