नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सांसद रमेश बिधूड़ी ने छठ घाट का उद्धाटन किया. ये छठ घाट डीडीए ने बनवाया है. दरअसल महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छठ घाट बनाए गए हैं. इसी कड़ी में पुल प्रहलादपुर में डीडीए ने पार्क को साफ-सुथरा कर छठ घाट का निर्माण किया.
'छठ घाट के लिए डीडीए का धन्यवाद'
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि जब लोग अपनी आस्था से छठी मैया की पूजा करें तो उनको किसी प्रकार का समस्या ना हो. उनके पैर कीचड़ में ना जाए उनका ध्यान ना भटके इसके लिए साफ सुथरा घाट बनाया गया है. हम इसके लिए डीडीए को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा की पहले लोग यहां गड्ढा खोदकर प्लास्टिक डालकर छठ किया करते थे.
उन्हीं को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने यहां छठ घाट बनाया गया है. मोदी साहब लगातार कहते हैं कि उनकी आस्था का ख्याल रखना होगा. उसी लिए हम इस घाट का निर्माण करवा रहे हैं.