नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कालीन दुनिया भर में मशहूर हैं. वहां की कलाकारी और खास कारीगरी से तैयार किए गए कालीन कारीगर बरसों से बनाते आ रहे हैं. मुरादाबाद की ऐसी कारीगरी की प्रदर्शनी दिल्ली हाट में लगे 'आदि महोत्सव' में लगाई गई है.
दरअसल यूपी के मुरादाबाद में कॉटन और वूलन से कालीन बनाने वाले कारीगर दिल्ली में अपने हाथ का हुनर लेकर आए हैं. ईटीवी भारत की टीम 'आदि महोत्सव' में पहुंची. वहां हमने मुरादाबाद की इस स्टॉल पर मौजूद कारीगर फिरोज अहमद से बात की.
फिरोज ने बताया-
ये बेहद प्राचीन परंपरा रही है. इस परंपरा को लोगों के बीच लाने के लिए हम आदि महोत्सव का धन्यवाद करते हैं. हमें ये मौका दिया गया कि दिल्ली हाट में आकर अपने हुनर को लोगों को दिखा सकें. हमारे पास हर साइज और हर डिजाइन के कालीन मौजूद हैं. इन्हें बड़ी ही मेहनत के साथ तैयार किया जाता है. कई प्रकार के धागों का इस्तेमाल किया जाता है.
फिरोज अहमद का कहना था कि एक कालीन को बनाने में महीने लग जाते हैं. जितनी ज्यादा बारीकी और बड़े साइज का कालीन बनाया जाता है उतने ही ज्यादा कारीगर इस पर काम करते हैं. फिरोज ने बताया कि उनके पास ₹1500 से लेकर ₹25000 तक के कालीन मौजूद हैं.