नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच राजधानी में जहां लोगों को मोहल्ला क्लीनिक की जरुरत है तो वहीं दक्षिणी दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक बंद पड़े हैं. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने लाडो सराय पहुंचकर देखा तो वहां क्लिनिक बंद पड़े थे.
संकट की घड़ी में लोग हो रहे परेशान
बता दें कि दिल्ली सरकार ने यह साफ निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में जितने भी मोहल्ला क्लीनिक हैं, उन्हें खोल दिया जाएगा. जिससे उन इलाकों में रहने वाले लोग मोहल्ला क्लिनिक की नि:शुल्क सुविधाओं का लाभ उठा सकें. लेकिन ठीक इसके विपरीत दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में मोहल्ला क्लीनिक पर ताला लगा हुआ मिला. जिससे इस संकट की घड़ी में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.