नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोहिया पुल से लेकर दुर्गा बिल्डर तक आगरा कैनाल रोड को बनाने के कार्य का शुभारंभ विधायक व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह भी मौजूद रही.
वहीं रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि यह सड़क जगह-जगह से टूट गई थी और अनेक स्थानों पर गड्ढ़े भी हो गए थे. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में अत्यंत परेशानी व असुविधा हो रही थी. साथ ही सड़क-दुर्घटना की भी आशंका रहती थी.
ये भी पढ़ें:-बदरपुर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मुहैया कराई जमीन
यह कार्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद तथा जल विभाग मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह के सहयोग से संभव हुआ है.इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा की पूर्व अध्यक्ष अनामिका मिथिलेश सिंह और हरि नगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष नीरज झा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.