ETV Bharat / state

विधायक ने कहा मत हो परेशान, नहीं टूटेगा एक भी मकान ! - विधायक दिनेश मोहनिया का आश्वासन

पिछले दिनों संगम विहार इलाके के कुछ मकानों को तोड़े जाने के बाद लोगों के मन में बैठे डर को विधायक दिनेश मोहनिया ने कम करने की कोशिश की है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनके मकान पूरी तरह सुरक्षित है.

MLA Dinesh Mohania
संगम विहार विधायक का आश्वासन
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश मोहनिया ने अपने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया है कि उनके मकान नहीं टूटने वाले हैं. उन्हें व्यर्थ ही परेशान होने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों संगम विहार में कुछ मकानों को डीडीए की प्रॉपर्टी बताकर गिरा दिया गया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में अपनी-अपनी प्रॉपर्टी को लेकर डर घर कर गया है. लोगों को लगने लगा है कि देर-सबेर उनके घर की बारी भी आएगी और उनके घर को भी तोड़ा जाएगा.

विधायक दिनेश मोहनिया ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिन्हें यह डर लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी अवैध है और उन्हें कभी भी तोड़ा जा सकता है, तो वह दिल्ली सरकार के पोर्टल पर जाकर खुद ही जान सकते हैं कि उनका घर टूटने वाला है या नहीं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि संगम विहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है उनके मकान सुरक्षित हैं.

संगम विहार विधायक का आश्वासन

ये भी पढ़ें: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा

विधायक दिनेश मोहनिया ने बताया कि जब कोई व्यक्ति अपने आप को दिल्ली सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड करेंगे. अगर उनका रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट हो जाता है तो इसका मतलब है कि उनकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है. अगर पोर्टल पर उनकी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि उनकी प्रॉपर्टी के टूटने का खतरा है. मोहनिया ने 2041 डीडीए मास्टर प्लान की चर्चा करते हुए कहा कि प्लान में देवली विधानसभा क्षेत्र को छूते हुए एक चौड़ी सड़क प्रस्तावित है. संगम विहार के लोगों को इससे एक फायदा यह है कि मंगल बाजार की सड़क इस प्रस्तावित सड़क से जुड़ रही है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. मंगल बाजार वाली सड़क को भी चौड़ा किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश मोहनिया ने अपने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया है कि उनके मकान नहीं टूटने वाले हैं. उन्हें व्यर्थ ही परेशान होने की जरूरत नहीं है. पिछले दिनों संगम विहार में कुछ मकानों को डीडीए की प्रॉपर्टी बताकर गिरा दिया गया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में अपनी-अपनी प्रॉपर्टी को लेकर डर घर कर गया है. लोगों को लगने लगा है कि देर-सबेर उनके घर की बारी भी आएगी और उनके घर को भी तोड़ा जाएगा.

विधायक दिनेश मोहनिया ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिन्हें यह डर लगता है कि उनकी प्रॉपर्टी अवैध है और उन्हें कभी भी तोड़ा जा सकता है, तो वह दिल्ली सरकार के पोर्टल पर जाकर खुद ही जान सकते हैं कि उनका घर टूटने वाला है या नहीं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि संगम विहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है उनके मकान सुरक्षित हैं.

संगम विहार विधायक का आश्वासन

ये भी पढ़ें: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा

विधायक दिनेश मोहनिया ने बताया कि जब कोई व्यक्ति अपने आप को दिल्ली सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर्ड करेंगे. अगर उनका रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट हो जाता है तो इसका मतलब है कि उनकी प्रॉपर्टी सुरक्षित है. अगर पोर्टल पर उनकी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि उनकी प्रॉपर्टी के टूटने का खतरा है. मोहनिया ने 2041 डीडीए मास्टर प्लान की चर्चा करते हुए कहा कि प्लान में देवली विधानसभा क्षेत्र को छूते हुए एक चौड़ी सड़क प्रस्तावित है. संगम विहार के लोगों को इससे एक फायदा यह है कि मंगल बाजार की सड़क इस प्रस्तावित सड़क से जुड़ रही है, जिसका उन्हें फायदा मिलेगा. मंगल बाजार वाली सड़क को भी चौड़ा किया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.