ETV Bharat / state

दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, नाबालिग को पीटता दिखा कांस्टेबल

minor being beaten by a police constable in Delhi: दिल्ली पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां एक छोटी सी बात पर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल 7 साल के बच्चे की पीटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं इस घटना पर परिजनों का कहना है कि रात भर थाने में बैठे रहने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 11:14 AM IST

दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने 7 साल के मासूम की जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. एक मिनट के वीडियो में पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में नजर आ रहा है. उसने पहले बच्चे को थप्पड़ मारा फिर उसके सिर को दीवार में पटक दिया. आरोपी कांस्टेबल का नाम छोटे लाल मीणा बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ महरौली में रहता है. नाबालिग के पिता ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7.30 बजे बच्चा अपने एक साथी के साथ ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था. गली में एक बाइक खड़ी थी ठोकर लगने से बाइक गिर गई. जिसके बाद गुस्से से तमतमाए बाइक के मालिक ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया. इतने से मन नहीं भरा तो उसने वार्ड नम्बर 2 के बीट आफिसर कांस्टेबल छोटे लाल मीणा को फोन कर दिया.

कुछ देर बाद सिविल वर्दी में छोटे लाल मीणा मौके पर पहुंचा. उसने आते ही बच्चे की पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित के पिता का आरोप है कि कांस्टेबल नशे में था. बच्चे को पीटने के बाद कांस्टेबल ने उनके सिर को दीवार में पटक दिया. जिससे उसे काफी चोट लगी है.

देर रात तक थाने में बैठे रहे परिजन: परिजनों का कहना है कि घटना के बाद वो शिकायत लेकर महरौली थाना पहुंचे. शिकायत दर्ज कराने के लिए रात भार थाने में बैठे रहे. लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं कि गई है. वहीं इस मामले में पुलिस की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.

दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने 7 साल के मासूम की जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. एक मिनट के वीडियो में पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में नजर आ रहा है. उसने पहले बच्चे को थप्पड़ मारा फिर उसके सिर को दीवार में पटक दिया. आरोपी कांस्टेबल का नाम छोटे लाल मीणा बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ महरौली में रहता है. नाबालिग के पिता ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7.30 बजे बच्चा अपने एक साथी के साथ ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था. गली में एक बाइक खड़ी थी ठोकर लगने से बाइक गिर गई. जिसके बाद गुस्से से तमतमाए बाइक के मालिक ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया. इतने से मन नहीं भरा तो उसने वार्ड नम्बर 2 के बीट आफिसर कांस्टेबल छोटे लाल मीणा को फोन कर दिया.

कुछ देर बाद सिविल वर्दी में छोटे लाल मीणा मौके पर पहुंचा. उसने आते ही बच्चे की पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित के पिता का आरोप है कि कांस्टेबल नशे में था. बच्चे को पीटने के बाद कांस्टेबल ने उनके सिर को दीवार में पटक दिया. जिससे उसे काफी चोट लगी है.

देर रात तक थाने में बैठे रहे परिजन: परिजनों का कहना है कि घटना के बाद वो शिकायत लेकर महरौली थाना पहुंचे. शिकायत दर्ज कराने के लिए रात भार थाने में बैठे रहे. लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं कि गई है. वहीं इस मामले में पुलिस की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.