नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक नगरी महरौली में 50 साल पुरानी सब्जी मंडी करीब 7 महीने बाद एक बार फिर से अपनी स्थाई जगह पर लगने लगी है. इससे पहले कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सब्जी मंडी को बस टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया था.
'गाइडलाइंस का पूरा पालन करेंगे'
लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी से 2 कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद सब्जी मंडी टर्मिनल में शिफ्ट कर दी गई थी. लेकिन वहां स्थाई जगह न मिलने के कारण कई सब्जी विक्रेता परेशानी का सामना कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार को मंडी वापस अपनी जगह लगने से सब्जी विक्रेताओं ने राहत की सांस ली है. सब्जी विक्रेताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वे प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरा पालन करेंगे और बिना मास्क लगाए लोगों को सब्जी की खरीदारी नहीं करने देंगे.