ETV Bharat / state

वसंतकुंज से बीजेपी पार्षद जगमोहन महलावत RWA और सफाईकर्मी के साथ की मीटिंग - दिल्ली नगर नगिम चुनाव परिणाम

वसंतकुंज से बीजेपी के चुने गए पार्षद जगमोहन मेहलावत (BJP councilor Jagmohan Mahlawat) ने अपने क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए और एमसीडी के अधिकारियों के साथ सार्वजनिकमीटिंग की. इसका मकसद था कि सभी लोग साथ मिलकर वार्ड को साफ-सुथरा बनाने के लिए कैसे काम करें

17167592
17167592
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:18 PM IST

नई दिल्लीः वसंतकुंज से बीजेपी के चुने गए पार्षद जगमोहन मेहलावत (BJP councilor Jagmohan Mahlawat) ने अपने क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए और एमसीडी के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक मीटिंग की, जिसमें वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की अपील की गई.

एमसीडी का परिणाम आते ही पार्षद जगमोहन मेहलावत एक्शन मोड में दिख रहे हैं. अपने वार्ड के लगभग सभी सफाई कर्मचारी, एमसीडी के अधिकारी और क्षेत्र के आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ एक मीटिंग की. इसका मकसद था कि सभी लोग साथ मिलकर वार्ड को साफ-सुथरा बनाने के लिए कैसे काम करें? इस मीटिंग में सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि कैसे उन्हें काम करने में दिक्कत आती है. वहीं आरडब्ल्यूए के लोगों ने कहा कि अपने इलाके में सफाई करने के लिए उन्हें किस तरह की जरूरत है.

वसंतकुंज से बीजेपी पार्षद जगमोहन महलावत

ये भी पढ़ेंः निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा

निगम पार्षद ने यह भरोसा दिया कि वह आगे आने वाले दिनों में अपने क्षेत्र में अच्छा करने के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे. पार्षद के इस गर्मजोशी को देखते हुए न सिर्फ सफाईकर्मी खुश नजर आए बल्कि स्थानीय आरडब्ल्यूए ने भी माना कि उन्होंने जिसे चुनकर निगम में लाया है, वह उनके लिए अच्छा जरूर करेंगे.

बता दें, 15 सालों से एमसीडी पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को इस बार नकार दिया गया. 134 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी जीत गई. वहीं बीजेपी को महज 104 सीटें ही हासिल हो पाई.

नई दिल्लीः वसंतकुंज से बीजेपी के चुने गए पार्षद जगमोहन मेहलावत (BJP councilor Jagmohan Mahlawat) ने अपने क्षेत्र के सभी सफाई कर्मचारियों के साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए और एमसीडी के अधिकारियों के साथ सार्वजनिक मीटिंग की, जिसमें वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की अपील की गई.

एमसीडी का परिणाम आते ही पार्षद जगमोहन मेहलावत एक्शन मोड में दिख रहे हैं. अपने वार्ड के लगभग सभी सफाई कर्मचारी, एमसीडी के अधिकारी और क्षेत्र के आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ एक मीटिंग की. इसका मकसद था कि सभी लोग साथ मिलकर वार्ड को साफ-सुथरा बनाने के लिए कैसे काम करें? इस मीटिंग में सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया कि कैसे उन्हें काम करने में दिक्कत आती है. वहीं आरडब्ल्यूए के लोगों ने कहा कि अपने इलाके में सफाई करने के लिए उन्हें किस तरह की जरूरत है.

वसंतकुंज से बीजेपी पार्षद जगमोहन महलावत

ये भी पढ़ेंः निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा

निगम पार्षद ने यह भरोसा दिया कि वह आगे आने वाले दिनों में अपने क्षेत्र में अच्छा करने के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे. पार्षद के इस गर्मजोशी को देखते हुए न सिर्फ सफाईकर्मी खुश नजर आए बल्कि स्थानीय आरडब्ल्यूए ने भी माना कि उन्होंने जिसे चुनकर निगम में लाया है, वह उनके लिए अच्छा जरूर करेंगे.

बता दें, 15 सालों से एमसीडी पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को इस बार नकार दिया गया. 134 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी जीत गई. वहीं बीजेपी को महज 104 सीटें ही हासिल हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.