ETV Bharat / state

लापरवाही की हद! लाडो सराय के जंगलों मे लाखों रुपये की दवाई फेंकी मिली - दिल्ली लाडो सराय में दवाएं

महरौली गुड़गांव रोड पर रिज के इलाके में दिल्ली सरकार की सप्लाई वाली हजारों दवाइयों की शीशी और टैबलेट ऐसे ही खुले में फेंक दी गई हैं.

Drugs thrown in the open
खुले में फेंकी गई दवाएं
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में दवाई, वैक्सीन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जैसी चीजों के लिए हाहाकार मचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली इलाके से दवाइयों को बेहद गलत तरीके से डिस्पोज करने का मामला सामने आया है. सभी दवाइयां दिल्ली गर्वमेंट सप्लाई की है. हालांकि यह दवाइयां कोरोना की नहीं हैं. लेकिन फिर भी दवाइयों की वैलिडिटी अभी बाकी है. उससे पहले ही हजारों दवाई की शीशियों को बेहद लापरवाही से जंगलो मे फेंका गया है.

लाडो सराय के जंगलों मे लाखों रुपये की दवाई फेंकी मिली

काले पन्नी में बांधकर किया गया डंप

दवाइयों के शॉर्टज को लेकर दिल्ली में हाहाकार मचा है, ऐसे में यह तस्वीर हैरान कर देने वाली हैं. महरौली गुड़गांव रोड पर रिज के इलाके में दिल्ली सरकार सप्लाई वाली हजारों दवाइयों की शीशी और टैबलेट ऐसे ही खुले में फेंक दी गई हैं. इन दवाइयों को काले पन्नी में बांधकर यहां डंप किया गया है. ताकि किसी की नजर इन दवाइयों पर ना पड़े. लेकिन दवाइयां इतनी ज्यादा थीं कि वह यहां पर चारों तरफ बिखरी हुई हैं.

Drugs thrown in the open
खुले में फेंकी गई दवाएं

पढ़ें- दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार

यह ना सिर्फ लापरवाही है, बल्कि यह कहीं ना कहीं खतरनाक भी है. हजारों की संख्या में यह दवाइयां, इनमें कुछ एक्सपायरी हैं और कुछ दवाइयों की वैधता अभी काफी दिनों तक बाकी है. ऐसे में जो दवाइयां सिर्फ दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जानी थीं, वह यहां कैसे आ गईं यह जांच का विषय है.

जिस लापरवाही से और जितनी ज्यादा संख्या में यहां दवाइयों को डिस्पोज किया गया है, यह बेहद गंभीर मामला है. यह ना सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान है. बल्कि मौजूदा दौर में जिस तरह हर तरफ संक्रमण का खतरा है. ऐसी स्थिति में दवाइयों को ऐसे डंप करना बेहद खतरनाक है. संक्रमण का कोई भी कारण आज खतरे से खाली नहीं है. लिहाजा इतने बड़े लापरवाही के लिए जांच जरूरी है.

नई दिल्ली: दिल्ली में दवाई, वैक्सीन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जैसी चीजों के लिए हाहाकार मचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली इलाके से दवाइयों को बेहद गलत तरीके से डिस्पोज करने का मामला सामने आया है. सभी दवाइयां दिल्ली गर्वमेंट सप्लाई की है. हालांकि यह दवाइयां कोरोना की नहीं हैं. लेकिन फिर भी दवाइयों की वैलिडिटी अभी बाकी है. उससे पहले ही हजारों दवाई की शीशियों को बेहद लापरवाही से जंगलो मे फेंका गया है.

लाडो सराय के जंगलों मे लाखों रुपये की दवाई फेंकी मिली

काले पन्नी में बांधकर किया गया डंप

दवाइयों के शॉर्टज को लेकर दिल्ली में हाहाकार मचा है, ऐसे में यह तस्वीर हैरान कर देने वाली हैं. महरौली गुड़गांव रोड पर रिज के इलाके में दिल्ली सरकार सप्लाई वाली हजारों दवाइयों की शीशी और टैबलेट ऐसे ही खुले में फेंक दी गई हैं. इन दवाइयों को काले पन्नी में बांधकर यहां डंप किया गया है. ताकि किसी की नजर इन दवाइयों पर ना पड़े. लेकिन दवाइयां इतनी ज्यादा थीं कि वह यहां पर चारों तरफ बिखरी हुई हैं.

Drugs thrown in the open
खुले में फेंकी गई दवाएं

पढ़ें- दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार

यह ना सिर्फ लापरवाही है, बल्कि यह कहीं ना कहीं खतरनाक भी है. हजारों की संख्या में यह दवाइयां, इनमें कुछ एक्सपायरी हैं और कुछ दवाइयों की वैधता अभी काफी दिनों तक बाकी है. ऐसे में जो दवाइयां सिर्फ दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जानी थीं, वह यहां कैसे आ गईं यह जांच का विषय है.

जिस लापरवाही से और जितनी ज्यादा संख्या में यहां दवाइयों को डिस्पोज किया गया है, यह बेहद गंभीर मामला है. यह ना सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान है. बल्कि मौजूदा दौर में जिस तरह हर तरफ संक्रमण का खतरा है. ऐसी स्थिति में दवाइयों को ऐसे डंप करना बेहद खतरनाक है. संक्रमण का कोई भी कारण आज खतरे से खाली नहीं है. लिहाजा इतने बड़े लापरवाही के लिए जांच जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.