ETV Bharat / state

MCD ने स्कूली बच्चों के साथ निकाला जागरूकता रैली, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

पूरे देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पर बैन है. दिल्ली में इस पाबंदी का पालन कड़ाई से किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को MCD ने स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 13, 2022, 2:17 PM IST

MCD took out awareness rally with school children
MCD took out awareness rally with school children

नई दिल्ली: देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दी गई है. इस पाबंदी का पालन कड़ाई से हो इसके लिए दिल्ली नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इस पाबंदी को नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक की किया जा रहा है.

दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन क्षेत्र के दिलशाद गार्डन इलाके में निगम की तरफ से एक जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में शाहदरा नॉर्थ जोन के डीसी अमित कुमार शर्मा के अलावा कई निगम अधिकारी स्कूल की टीचर और बच्चे शामिल हुए. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर निकले यह बच्चे कॉलोनियों में जाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया.

MCD ने स्कूली बच्चों के साथ निकाला जागरूकता रैली

शाहदरा नॉर्थ जोन के डीसी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि निगम की तरफ से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव, स्वच्छता का संदेश और सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों, वृक्षारोपण को लेकर क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत दिलशाद गार्डन में स्कूली बच्चों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

वहीं बच्चों और शिक्षकों ने बताया कि उनकी तरफ से क्षेत्र के लोगों को यह संदेश दिया गया है कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें. कचरा डस्टबिन में ही फेंकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दी गई है. इस पाबंदी का पालन कड़ाई से हो इसके लिए दिल्ली नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. इस पाबंदी को नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक की किया जा रहा है.

दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन क्षेत्र के दिलशाद गार्डन इलाके में निगम की तरफ से एक जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में शाहदरा नॉर्थ जोन के डीसी अमित कुमार शर्मा के अलावा कई निगम अधिकारी स्कूल की टीचर और बच्चे शामिल हुए. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर निकले यह बच्चे कॉलोनियों में जाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया.

MCD ने स्कूली बच्चों के साथ निकाला जागरूकता रैली

शाहदरा नॉर्थ जोन के डीसी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि निगम की तरफ से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव, स्वच्छता का संदेश और सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों, वृक्षारोपण को लेकर क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत दिलशाद गार्डन में स्कूली बच्चों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

वहीं बच्चों और शिक्षकों ने बताया कि उनकी तरफ से क्षेत्र के लोगों को यह संदेश दिया गया है कि प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें. सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें. कचरा डस्टबिन में ही फेंकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.