नई दिल्ली: मानसून (Monsoon) से पहले दिल्ली (Delhi) की तमाम एजेंसियां अपनी तैयारियां सुनिश्चित कर लेना चाहती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के तीनों मेयरों ने एक प्रेसवार्ता कर नालों (Drains) की सफाई की स्थिति बताई. आरोप लगाया गया कि नगर निगम अपना काम तेजी से कर रही है और 20 जून तक ये काम पूरा हो जाएगा. हालांकि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट और जल बोर्ड के नालों से गाद निकालने का काम नहीं किया जा रहा है.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश (North MCD Mayor Jayaprakash) ने कहा कि दिल्ली के अंदर पांच एजेंसियों के नाले हैं. इसमें नगर निगम के अधीन आने वाले नालों की सफाई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नॉर्थ एमसीडी के अधीन कुल 192 बड़े नाले हैं जिनमें से 8312 मीटर तक गाद निकाली जा चुकी है. इसकी तुलना में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के नालों (Drains) से महज 124.34 मीटर गाद निकाली गई है.
उन्होंने बताया कि मॉनसून में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए निगम के हर जोन में कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की जलभराव की समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाया जा सके.
नगर निगम लॉकडाउन का सदुपयोग कर रही
मेयर (Mayor) जयप्रकाश ने कहा कि मौजूदा समय में नगर निगम लॉकडाउन का सदुपयोग कर रही है. लेकिन दिल्ली सरकार की एजेंसियां न जाने किसका इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को भी अपना काम तेजी से करना होगा नहीं तो अगर बड़े नालों (Drains) की सफाई नहीं हुई और छोटे नाले साफ भी हो गए तो भी दिल्ली (Delhi) की जलभराव की समस्या (Water logging) का निपटारा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का किया खंडन
साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका (Mayor) ने यह कहा कि साउथ के कुल 272 नालों (Drains) से 16000 मीट्रिक टन गाद निकाली जा चुकी है. उन्होंने कहा कि वह खुद अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही हैं और इस काम को जल्दी से जल्दी खत्म करवाने के लिए मॉनिटरिंग कर रही हैं. उधर ईस्ट एमसीडी मेयर (Mayor) ने भी अपने इलाके में सरकार के अधीन आने वाले नालों (drains) की सफाई नहीं होने की बात कही.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मौत के सही आंकड़े छिपा रही दिल्ली सरकार: मेयर जयप्रकाश
बताया गया कि बरसाती मौसम में जलभराव के साथ ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा. हालांकि उसके लिए दिल्ली सरकार का सहयोग मिलना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- मेयर जयप्रकाश का तंज, वैक्सीन ऑर्डर करने का दिखावा कर रही दिल्ली सरकार