नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर पिछले कई सालों से DMRC दिल्ली मेट्रो का काम चल रहा है. जिसके चलते आने-जाने वाले राहगीरों को हर रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इतना ही नहीं कई दफा तो इतना लंबा जाम लग जाता है कि करीब चार-पांच किलोमीटर तक जाम ही जाम दिखता है. कई बार तो इस जाम में एंबुलेंस भी फंस चुके हैं. जिसके चलते मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
राजधानी दिल्ली के देवली में मेहरौली बदरपुर रोड पर दिल्ली मेट्रो का का काम कई सालों से चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेट्रो का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसके चलते अभी तक कई साल हो गए, लेकिन मेट्रो का कार्य पूरा नहीं हो सका.
Delhi unlock 2021: साउथ ईस्ट दिल्ली के एमबी रोड पर लगा जाम
आश्रम अंडरपास में दरबार साहिब की तस्वीर पर सिखों का ऐतराज, सिरसा ने सत्येंद्र जैन को लिखा पत्र
मेट्रो का कार्य जिस प्रगति से चल रहा है, उससे तो यही लगता है कि यह कार्य अगले दो-चार सालों तक भी पूरा नहीं हो पाएगा. आने-जाने वाले राहगीरों को इस मेट्रो के कार्य की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इतना ही नहीं हर एक-दो घंटे में लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग जाती हैं, लेकिन अभी तक जाम की समस्या से ट्रैफिक व्यवस्था भी फेल होती दिखाई दे रही है.
ट्रैफिक की बात की जाए तो दिल्ली पुलिस के जवान इस रोड पर दिखाई नहीं देते. कभी-कभार सिर्फ दिल्ली पुलिस ट्रैफिक के जवान दिखाई देते हैं. जब जाम को 2-4 घंटे हो जाते हैं, तब वह खुलवाने के लिये आते हैं अन्यथा इस रोड का यह हर रोज हाल होता है. इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
33 साल से सक्रिय है कूकी नेशनल फ्रंट, जबरन उगाही से चलता है फ्रंट
पूर्व कांग्रेस निगम प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि हमने इसको लेकर कई बार DMRC को भी लेटर लिखे, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आता. उनका कहना है कि स्थानीय दुकानदारों को भी दुकानदारी पर फर्क पड़ रहा है क्योंकि जाम हो जाता है तो कोई ग्राहक भी दुकान पर नहीं आ पाता.
इसके अलावा लोगों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ती है, क्योंकि जब काफी संख्या में वाहन यहां आकर खडे़ होते हैं तो उनके इंजनों से निकलने वाला धुआं जानलेवा होता है. उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं कि DMRC इस पर जल्द से जल्द अपना काम पूरा करे ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके.