नई दिल्ली: दिल्ली के फतेहपुर इलाके में देर रात एक टेंट गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं हैं. दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि देर रात 10:09 पर पुलिस स्टेशन मैदान गढ़ी को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें कॉलर ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास जंगल के एरिया में आग लगी हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मैदान गढ़ी थाने के पुलिसकर्मी और एसएचओ बीट और पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची. वहां उन्होंने पाया कि खसरा नंबर 186 में एक टेंट के गोदाम में आग लगी है. टेंट का गोदाम लगभग 600 वर्ग गज में फैला हुआ था.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गोदाम पर ताला लगा हुआ था. वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जाहिर तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया. हालांकि टेंट गोदाम का एरिया बड़ा होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्त करनी पड़ी, लेकिन उनके लगातार प्रयास करने से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पाते ही गोदाम के मालिक सचिन कुमार गर्ग 46 वर्ष भी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें : Delhi Fire: कीर्ति नगर के फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों ने पाया काबू
इससे पहले कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट के फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लग गई थी. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कुल 17 गाड़ियां पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया था. आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें : Fire Incident In Delhi: दिल्ली के विकासपुरी में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, डॉगी की दर्दनाक मौत