नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. ये आग एक घर में लगी. मौके पर आग की तेज लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. इस अगलगी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. 12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
आग पहली मंजिल मे लगी और तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. इस बीच, ग्रेटर कैलाश थाने के SHO अजीत कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, बताया जा रहा है कि मकान के अंदर वाले कमरे में एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ काफी देर तक फंसी रही. काफी देर तक बचाव कार्य चला और उन्हें SHO ने रेस्कीयू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
-
#WATCH दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक घर में आग लग गई। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/5pX08QzCwa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक घर में आग लग गई। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/5pX08QzCwa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023#WATCH दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक घर में आग लग गई। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/5pX08QzCwa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023
- यह भी पढ़ें- Fire Incident In Delhi: साउथ एक्स इलाके में दीए से लगी आग, कोठी जलकर खाक, लाखों का नुकसान
दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक आग अपना भयंकर रूप लें चुकी थी बिल्डिंग से ऊंची ऊंची आग की लपटे उठने लगी और फिर पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक आग पहुंच गई. पुलिस ने आग लगने के बाद गैस पाइप लाइन के कनेक्शन एवं बिजली को काट दिया था, लेकिन घर मे छोटे छोटे सिलेंडर थे जो आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गए साथ हीं मकान मैं लगे कई ऐसी में भी ब्लास्ट हुआ, लेकिन गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ है फायर विभाग की लगभग 12 से 14 गाड़ियां आग बुझाने मे लगी हुई है.