नई दिल्ली: देश भर में दिवाली रविवार यानी 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इधर राजधानी में दिवाली की रौनक दिखने लगी है. शहर के बाजार सज चुके हैं. इसी क्रम में दिवाली पर पूरे घर को जगमगा देने वाले अलग-अलग डिजाइन के दिए राजधानी के बाजार में मिल रहे हैं. रंग-बिरंगे, मोम वाले सुंदर आकार के दिए बाजार में मौजूद हैं, जिनसे आप अपने घर को सजा सकते हैं.
बता दें कि दिवाली पर घर को दिए सजाने की परंपरा बेहद प्राचीन है. हर कोई अपने घर को इन दीयों से सजाता है. आज के समय में बाजारों में अलग-अलग प्रकार के दिए मिल रहे हैं.
अलग-अलग डिजाइन के दिए मौजूद
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम जब दिल्ली हाट पहुंची तो हमने देखा दिल्ली हाट में लगे दिवाली के सबसे बड़े मेले में अलग-अलग डिजाइन के सुंदर दिए मिल रहे हैं, पान के आकार के मटकी वाले और थाली के आकार वाले दिए दिल्ली हाट में मौजूद हैं.
कल्चर क्राफ्ट इंटरप्राइजेज की तरफ से दिल्ली हाट में लगाई गई, दियों और दिवाली के सजावट के सामान की दुकान पर बेहद सुंदर लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियां भी मौजूद थी, क्योंकि दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की परंपरा है. क्योंकि इसके बिना दिवाली अधूरी होती है.
दुकानदार विमलेश कुमार ने बताया कि उनके पास जो लक्ष्मी गणेश मौजूद हैं और शायद ही दिल्ली में कहीं और मिलेंगे और उन्हें बेहद ही सुंदरता के साथ सजाया गया है, मोती और रंगों के साथ लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां तैयार की गई है. जो कि अलग-अलग दाम के साथ वह दे रहे हैं 500 रुपये का जोड़ा 300 रुपये का जोड़ा भी उनके पास मिल रहा है.