नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके की लोधी कंपलेक्स में स्थित सरकारी परिसर में करीब 132 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद सभी लोगों ने खुद को आईसोलेट कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए मामले, 249 की मौत
बता दें कि दिल्ली में स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. अगर अस्पतालों की बात की जाए, तो यहां बेड्स और ऑक्सीजन की कमी देखी गई है. इसी बीच लोथी कॉलोनी में एक साथ 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
लोगों में डर की वजह यह है कि यहां पर ज्यादातर सरकारी लोग रहते हैं और ज्यादातर सरकारी लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसलिए इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं. वहीं सुरक्षा को देखते हुए सिविल डिफेंस कर्मी को तैनात कर दिया गया है.