नई दिल्ली: पाकिस्तान से आए हिन्दू परिवारों की सहायता के लिए कई लोगों ने आगे हाथ बढ़ाया है. इसके तहत तमाम एनजीओ के माध्यम से छतरपुर के भाटी माइंस गांव में सहायता दी गई.
छतरपुर विधानसभा के भाटी माइंस गांव में सैकड़ों पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार रह रहे हैं. इन लोगों के पास रहने के लिए न तो घर है और न ही दैनिक जीवन जीने के लिए पर्याप्त साधन हैं. ऐसे में एनजीओ ने इनकी सहायता के लिए कदम आगे बढ़ाया है,
ठंड से बचने के लिए किए वस्त्र वितरण
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार भी हैं, जिनके पास ठंड से बचने के लिए कपड़े नहीं थे. यह लोग जैसे-तैसे अपने आप को इस कड़कती ठंड से बचा रहे थे. एनजीओ के लोगों ने इन जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच कर उन्हें गर्म वस्त्र वस्त्र वितरण किए,
सबको मिलकर सहयोग करना चाहिए
एनजीओ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस मुश्किल परिस्थिति में यह लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी को मिलकर इनका सहयोग करना चाहिए जिससे इनका जीवन भी सामान्य हो