अगर केंद्र सरकार इन खामियों को दूर नहीं करेगी तो सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि वे अपने स्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 का जो हिस्सा पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज और विनोद नगर इलाके से गुजरता है उसे वे दुरुस्त करेंगे और लोगों को हो रही असुविधा को वह है दूर करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके स्वयं विधानसभा इलाके के पटपड़गंज और विनोद नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 का जो हिस्सा गुजर रहा है वहां गंदी नाली के पानी जमा होने से करीब एक लाख लोग गंदगी से गुजरने को यह मजबूर हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से जल्द से जल्द समस्या हल करने की मांग की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने इलाके में दौरा करने गए थे और इस दौरान वे मंडावली, विनोद नगर और आसपास के इलाकों में नालियों और नालों में हो रहे ओवरफ्लो को देखें हैरत में पड़ गए.
वहां मौजूद एमसीडी अधिकारियों को उन्होंने जब इसका कारण पूछा तो बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 जो इस इलाके से गुजर रहा है उसकी डिजाइन में खामियों के चलते यहां नाला ओवरफ्लो होता है.
तब मनीष सिसोदिया ने एमसीडी और एनएचएआई को ट्वीट करते हुए लिखा नेशनल हाईवे ने जो यूटिलिटी डक्टिंग बनाई है उससे ये हाल है. उन्होंने नितिन गडकरी ने कहा है कि 10 दिनों में अगर इस डिजाइन को नहीं सुधार किया गया तो वह है इस समस्या का समाधान करेंगे.