नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम (Police team of Tigri police station) ने एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया (Accused arrested for injuring with knife) है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन के तौर पर हुई है. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के तिगड़ी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवंबर को साढ़े नौ बजे पीएस तिगड़ी में छुरा भोंकने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची देखा कि संगम विहार निवासी घायल महेश (22) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन घायल बयान के लायक नहीं था. इस दौरान क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सभी साक्ष्य जुटाए घायल के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी रामसुंदर ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर सुमित कुमार, एसआई बच्चू राम, हेड कांस्टेबल कृष्णा, पवन, संदीप, राजेंद्र को शामिल किया गया.
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच बीट स्टाफ को भी तैनात कर दिया गया. जमानत पर रिहा हुए अपराधियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की गई. खबरों के माध्यम से इनपुट एकत्रित किए गए. काफी छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान संदिग्धों को अपराध करते हुए देखा गया इसलिए उनकी तस्वीरें विकसित की गई. उनका पता लगाने के लिए पुलिस ने काफी छानबीन की तकनीकी निगरानी भी रखी गई. काफी छानबीन करने के बाद एक आरोपी व्यक्ति की गतिविधियों को बांध रोड की ओर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने हरि बाबा मंदिर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः नोएडाः दादरी में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन लोग घायल
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपमान का बदला लेना चाहता था, जो महेश और उसके दोस्तों ने दो-तीन महीने पहले किया था. इसलिए उसने रात करीब 9:30 बजे महेश जब अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ले रहा था तो सचिन ने अपने दोस्तों के साथ वहां आया और इसके बाद उसके चाकू मार दिया और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.