नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी का एक ऐसा विधायक जो अपने क्षेत्र की जनता की समस्या का निपटारा ऑन द स्पॉट करने का दावा करते हैं. मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का दावा है कि वे अपने क्षेत्र की जनता का लगभग 90% समस्या ऑन द स्पॉट निपटाते हैं. उनके दावे में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल के लिए हम उनके ऑफिस ग्रीन पार्क पहुंचे.
ईटीवी भारत ने की दावा की पड़ताल
ऑफिस के बाहर महिलाएं और पुरुष काफी संख्या में बैठे थे, जो अपनी-अपनी समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचे थे. ऑफिस के अंदर भी काफी लोग थे. विधायक सोमनाथ भारती के स्टाफ सबसे पहले आए हुए लोगों की बारी-बारी से समस्या पूछते हैं, फिर रजिस्टर में उनका नाम पता और फोन नं नोट कर एक पर्ची देते हैं. जिसे लेकर वो विधायक के पास जाते हैं.
अंदर विधायक सोमनाथ भारती के अलावा एक उनका असिस्टेंट है, जो आए हुए लोगों की समस्या को डायरी में नोट करती हैं. इस दौरान लोग अपनी समस्या विधायक को बताते हैं, जिसके बाद विधायक उनकी बातों को सुनकर तुरंत उस समस्या को निपटाने का निर्देश देते हैं. या फिर किसी विभाग में लिखकर देना है, तो वो भी तुरंत दिया जाता है.
मालवीय नगर से तीसरी बार बने हैं विधायक
सोमनाथ भारती लगातार तीसरी बार मालवीय नगर से विधायक चुने गए हैं. इससे पहले तो वो कानून मंत्री भी रह चुके हैं. विधायक सोमनाथ भारती का कहना है कि वो अपने जनता को भगवान मानते हैं. उनका कोई भी काम मेरे लिए आदेश होता है. सोमनाथ भारती अपने क्षेत्र के अलग-अलग ऑफिस में सप्ताह के दो-दो दिन शाम के पांच बजे से बैठते हैं. ये सिलसिला रात के दस बजे तक भी चलता रहता है.
मालवीय नगर को बनाना चाहते हैं रोल मॉडल
सोमनाथ भारती का सपना है कि मालवीय नगर विधानसभा को दिल्ली का रोल मॉडल विधानसभा बनाना है. जिसमें सड़क, सीवर, बिजली और बिना मोटर के 24 घंटे पानी मुहैया कराना है. जिसकी शुरुआत भी कुछ क्षेत्रों में हो चुकि है और आने वाले समय में पूरी विधानसभा में ऐसी ही सुविधा देंगे. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा को दिल्ली का रोल मॉडल विधानसभा बनाकर रहेंगे. अब देखना होगा कि आने वाले समय में विधायक के दावे में कितना दम है.