नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने को खूबसूरत बनाया जा रहा है. थाने की बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है. अब इसका उद्दघाटन दिल्ली के सीपी एसएन श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा. अभी हाल ही में ज्वाइंट सीपी, स्पेशल सीपी और डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने थाने की बिल्डिंग का जायजा लिया था.
बता दें कि इस थाने की बिल्डिंग पुरी तरह से नई बनाई गई है. यहां पर पुलिस जवानों के लिए हर सुविधा दी गई है. इस थाने में अच्छा पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, फिल्ड. जिसमें हरी घास के साथ पुलिस जवानों के खाने के लिए मैस को भी आधुनिक तरह से बनाया गया है. यह थाना रात्रि में लाइटों से चमकता रहता है. थाने में रिकॉर्ड रूम, सीसीटीवी कैमरा रूम हर डिपार्डमेंट का अलग-अलग रूम बनाया गया है.
यहां पर फरियादियों के लिए बैंच लगाई गई है. हरे-भरे पौंधे भी लगाए गए हैं. साथ ही अधिकारियों के ठहरने वाले बिल्डिंग का काम भी चल रहा है. बता दें कि यह थाना दिल्ली में अलग ही पहचान बनाने वाला है. खास बात यह है कि इस थाने में बड़ा फील्ड बनाया गया है, ताकि पुलिस जवान इस फील्ड में अपनी प्रैक्टिस और खेल सके.