नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में एक नाबालिक को हिरासत में लिया है. जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी और 250 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय है, जो संजय कॉलोनी भाटी माइंस का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं एक आरोपी नाबालिग है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आज सुबह मैदान गढ़ी पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतिन सिंह ने एक टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ेंः-भजनपुरा पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और स्कूटी बरामद
पुलिस जांच के दौरान टीम ने आरोपी विजय को सफेद रंग की स्कूटी पर देखा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया. जांच करने पर स्कूटी के ऊपर 5 कार्टून अवैध शराब रखे हुए थे, जिसे जब्त कर लिया गया.