नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में इसके मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली प्रशासन और अधिक मुस्तैद हो गया है.
अब आम लोग भी इसके लिए हाथ आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के महरौली क्षेत्र में सामाजिक संस्था हमारी टोली के सदस्य खुद अपनी सैनिटाइजेशन मशीन खरीद कर अलग-अलग इलाकों में सैनेटाइज कर रहे हैं.
महामारी से मिलकर लड़ें
सामाजिक संस्था हमारी महिला टोली के सदस्यों का एक ही उद्देश्य है कि कोरोना महामारी का प्रकोप ना फैले. इसीलिए वो हर दिन महरौली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन कर रहे है और साथ ही सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं.