नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी. सरकार के इस फैसले से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी. अनलॉक के बाद लोग वापस अपने काम धंधों पर लौटने लगे थे, लेकिन सरकार के इस फैसले का कुछ लोगों ने गलत इस्तेमाल किया, लिहाजा दिल्ली सरकार ने कुछ बाजारों को बंद रखने का फैसला किया.
दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन की वजह से मदनगीर मार्केट को बंद करने का फैसला किया है. इस मार्केट में अनलॉक के दौरान प्रशासन ने शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी थी. इस दौरान नियमों को दरकिनार करते हुए लोगों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया. जिन बाजारों में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया अब प्रशासन उन मार्केट पर कार्रवाई करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जिला प्रशासन ने वीकली बाजार के लिए जारी किया निर्देश, स्कूल प्रशासन ने किया इनकार
दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने मदनगीर मार्केट में कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन की वजह से मार्केट को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. दिल्ली में अनलॉक के दौरान बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. कुछ बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने ऐसे बाजारों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर मार्केट को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को भी कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की वजह से बंद किया गया है.