नई दिल्ली : दिल्ली के करोल बाग के गली नंबर 4 में रिकवरी ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की पर एक युवक ने चाकू से वार कर दिया. चाकू लगने से घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
इस वारदात के चश्मदीद गवाह एसके नायक का कहना है करोल बाग में नई वाली गली में रिकवरी का ऑफिस है. जिसमें पीड़ित लड़की काम करती है. सोमवार को जब वह चौथी मंजिल पर पहुंची तो उसने पीछे मुड़कर देखा कि लड़का चाकू लेकर उसके पीछे-पीछे आ रहा है.
लड़की डर के मारे शौचालय में चली गई. तभी लड़का भी शौचालय में घुस गया. उसने लड़की पर चाकू से कई वार किए. जिससे लड़की लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
![lover stabbed girl several times with a knife accused absconded after attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-byte-karolbagh-dl10004_07022022143946_0702f_1644224986_579.jpg)
घायल हालत में लड़की को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहं उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. ऑफिस के लोगों का कहना है कि आरोपी लड़का और पीड़ित लड़की कई बार मिल चुके हैं. दोनों एक दूसरे को जानते भी है.
![lover stabbed girl several times with a knife accused absconded after attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-byte-karolbagh-dl10004_07022022143946_0702f_1644224986_825.jpg)
इसे भी पढ़ें : भारत नगर में एक झपटमार गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और चाकू बरामद
ऑफिस के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग का मामला है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल हमले के आरोपी युवक की तलाश जारी है.