नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से एक बैग और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में ये कहा गया कि दो लड़कों ने उन्हें लॉटरी खेलने का लालच दिया और जब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी खो दी और पैसे निकाल रहे थे तो दोनों आरोपी पीड़ित से 2000 रुपये छीन कर भाग गए. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी की पहचान अनिल और नीरज के रूप में की गई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से संगम विहार थाने के पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपी और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं.