नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अब तक 11 नामांकन किए जा चुके हैं. शनिवार को 4 नामांकन किए गए.
दरअसल दिल्ली में अब तक भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है, इसलिए दक्षिणी दिल्ली से अभी तक कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों का नामांकन नहीं हुआ है और ना ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. अभी जो 11 नामांकन हुए हैं वो अन्य छोटे दलों के हैं.
22 को नामांकन करेंगे 'आप' उम्मीदवार
हालांकि दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने 22 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा की है. नामांकन के सिर्फ 2 दिन बचे हैं. छुट्टी होने के कारण रविवार को नामांकन नहीं होगा. अब नामांकन सिर्फ सोमवार और मंगलवार को किया जाएगा.