ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट में लगी लोक अदालत, चालान जमा करने के लिए लगी लोगों की लाइनें - जिला अदालतों में नेशनल लोक अदालत

दिल्ली के साकेत कोर्ट में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें सभी प्रकार के चालाना जमा किए जा रहे हैं. सुबह से ही अदालत के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी. लोक अदालत में बिजली विभाग से संबंधित चालान, हाउस टैक्स, ट्रैफिक चालान के साथ अन्य सभी प्रकार के चालान जमा किए जा रहे हैं.

delhi news
दिल्ली में लोक अदालत का आयोज
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 1:45 PM IST

दिल्ली में लोक अदालत का आयोज

नई दिल्ली : दिल्ली में बड़े पैमाने पर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकत है कि दिल्ली में 1 करोड़ 79 लाख से ज्यादा चालान लंबित है. अब ऐसे मामलों को निपटाने के लिए दिल्ली में 11 फरवरी यानी शनिवार से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह लोक अदालत दिल्ली की सभी जिला अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान करीब 1.44 लाख चालान और नोटिस का निपटारा किया जाएगा. दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुबह से ही लोग चालान जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोक अदालत में सस्ते में निपटान हो जाता है.

delhi news
लोक अदालत के लिए लाइन में लगे लोग

लोक अदालत में चालान जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह जामिया नगर से आए हैं, उनका 1000 रुपये का चालान था. उन्होंने बताया कि वह जिस मकान में किराए पर रहे थे उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था, जिसकी वजह से 1000 रुपये का चालान जमा होना था. साथ ही कहा कि जब वह जज साहब के सामने पहुंचे तो अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उनका चालान मुफ्त में जमा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने वाईएसआरसीपी के सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में काफी लोगों का भला होता है. आज कई लोगों का यहां पर चालान जमा हुआ है और कई लोगों का माफ किया है. किसी को 100 या 200 रुपये का जुर्माना के तौर पर देना पड़ा. लोक अदालत से गरीब लोगों का भला हो रहा है. सुबह से दोपहर 12 बजे तक तकरीबन 250 से 300 चालान जमा हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि समय की बचत है और कम समय में सारे काम हो जाते हैं.

साकेत कोर्ट के वकील हिलाल अख्तर और लॉ की स्टूडेंट प्रीति झा ने बताया कि लोक अदालत विशिष्ट मामलों का न्याय करने के लिए स्थापित एक अर्ध-न्यायिक अदालत है. इसकी अध्यक्षता न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा की जाती है. इसका उद्देश्य विवादों का त्वरित और लागत प्रभावी समाधान प्रदान करना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान के भुगतान के लिए लोक अदालत लगाई है. यह प्रणाली उन मोटर चालकों को रियायती दर पर जुर्माना अदा करने की अनुमति देती है, जिन्होंने यातायात उल्लंघन के लिए चालान प्राप्त किया है. इसके अलावा, लोक अदालत मोटर चालकों को अपने मामलों की निष्पक्ष तरीके से सुनवाई करने का अवसर भी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए फिल्म देखकर युवक ने रची अपने ही अपहरण की साजिश

दिल्ली में लोक अदालत का आयोज

नई दिल्ली : दिल्ली में बड़े पैमाने पर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. यह अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकत है कि दिल्ली में 1 करोड़ 79 लाख से ज्यादा चालान लंबित है. अब ऐसे मामलों को निपटाने के लिए दिल्ली में 11 फरवरी यानी शनिवार से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह लोक अदालत दिल्ली की सभी जिला अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान करीब 1.44 लाख चालान और नोटिस का निपटारा किया जाएगा. दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुबह से ही लोग चालान जमा कराने के लिए पहुंच रहे हैं. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोक अदालत में सस्ते में निपटान हो जाता है.

delhi news
लोक अदालत के लिए लाइन में लगे लोग

लोक अदालत में चालान जमा कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह जामिया नगर से आए हैं, उनका 1000 रुपये का चालान था. उन्होंने बताया कि वह जिस मकान में किराए पर रहे थे उसका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था, जिसकी वजह से 1000 रुपये का चालान जमा होना था. साथ ही कहा कि जब वह जज साहब के सामने पहुंचे तो अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उनका चालान मुफ्त में जमा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने वाईएसआरसीपी के सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में काफी लोगों का भला होता है. आज कई लोगों का यहां पर चालान जमा हुआ है और कई लोगों का माफ किया है. किसी को 100 या 200 रुपये का जुर्माना के तौर पर देना पड़ा. लोक अदालत से गरीब लोगों का भला हो रहा है. सुबह से दोपहर 12 बजे तक तकरीबन 250 से 300 चालान जमा हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि समय की बचत है और कम समय में सारे काम हो जाते हैं.

साकेत कोर्ट के वकील हिलाल अख्तर और लॉ की स्टूडेंट प्रीति झा ने बताया कि लोक अदालत विशिष्ट मामलों का न्याय करने के लिए स्थापित एक अर्ध-न्यायिक अदालत है. इसकी अध्यक्षता न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा की जाती है. इसका उद्देश्य विवादों का त्वरित और लागत प्रभावी समाधान प्रदान करना है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान के भुगतान के लिए लोक अदालत लगाई है. यह प्रणाली उन मोटर चालकों को रियायती दर पर जुर्माना अदा करने की अनुमति देती है, जिन्होंने यातायात उल्लंघन के लिए चालान प्राप्त किया है. इसके अलावा, लोक अदालत मोटर चालकों को अपने मामलों की निष्पक्ष तरीके से सुनवाई करने का अवसर भी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए फिल्म देखकर युवक ने रची अपने ही अपहरण की साजिश

Last Updated : Feb 11, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.