नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, सीवर पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही ड्रिलिंग और खोदे गए गड्ढे में काम करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक के साथ ही काम कर रहे उसके भाई ने आरोप लगाया है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के कारण उसके भाई की मौत हुई है. पुलिस को दिए बयान में युवक के भाई ने बताया कि रात तीन बजे युवक को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गहरे गड्ढे में उतार दिया गया. ऊपर से मिट्टी धंसने से युवक उसमें दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी के फर्रुखाबाद निवासी सुमित शाक्य के रूप में हुई है. सुमित के भाई सूरज शाक्य द्वारा दी गई शिकायत पर साकेत थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सूरज शाक्य ने बताया कि उनका भाई सुमित शाक्य लाडो सराय में रहमान बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम कर रहा था. उसके साथ ही सूरज भी काम कर रहा था. सूरज ने बताया कि 14 मई की सुबह करीब 3 बजे लाडो सराय में सीवर डालने के लिए आठ मीटर गहरा गड्ढा खोदा गया था. सूरज ने आरोप लगाया है कि रहमान बिल्डर्स लिमिटेड के सुपरवाइजर संदीप ने उनके भाई सुमित शाक्य को गड्ढे में उतार कर काम करने के लिए कहा. इस दौरान सुमित को हेलमेट, गमबूट, सेफ्टी बेल्ट आदि कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Anand Mohan Case: बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम सुनवाई आज
सूरज ने आरोप लगाया है कि जेसीबी से इतना गहरा गड्ढा खोदे जाने के बावजूद इसमें शटरिंग भी नहीं लगाई गई थी. इस कारण मिट्टी किनारे से ढह गई और सुमित उसने दब गया. मिट्टी ढहने के बाद साइट पर अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन सुमित मिट्टी में पूरी तरह से दब चुका था. उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.