नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा ना रहे इसके लिए सरकार के साथ ही गैर-सरकारी संस्थाएं भी लोगों की मदद कर रही है. कई संस्थाएं लोगों को लॉकडाउन के समय से राशन मुहैया करवा रही हैं. दक्षिण दिल्ली में एक संस्था जरूरतमंदों को राशन बांट कर उनकी मदद कर रही है.
लॉकडाउन 1 से कर रहे हैं मदद
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में खादिम-ए-इंसानियत संस्था की टीम लॉकडाउन के पहले चरण से ही जरूरतमंद लोगों को लगातार राशन बांट रही है. संस्था ने अभी तक हजारों लोगों को राशन वितरण कर चुकी है.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
संस्था के अध्यक्ष फारुख सिद्धकी ने बताया कि हमारी संस्था का एक ही लक्ष्य है कि कोई भी जरूरमंद हमारे पास आए तो वो खाली हाथ वापिस ना जाए. राशन देने के साथ हम लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बेवजह घर से ना निकलने की अपील कर रहे हैं.