नई दिल्ली: जेएनयू में छात्र संघ के चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद सभी छात्र संगठन जश्न मनाते हुए नजर आए. ढोल नगाड़े बजाकर नाच-गाकर सब लोग चुनावी माहौल को एक त्यौहार की तरह मना रहे थे.
दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद सब लोग इस जश्न में डूबे हुए थे.
नाच-गाकर समर्थकों ने किया इंजॉय
छात्र संगठन बापसा के कार्यकर्ता और समर्थक ढोल और ढपली बजा कर एक साथ जश्न मनाते हुए दिखे. सभी छात्राएं जश्न में एक साथ नाच गा रही थी. इस चुनावी माहौल को एक उत्सव की तरह इंजॉय कर रहे थे.
मतदान के बाद मनाया जश्न
मतदान के बाद सभी संगठन एक साथ थे. उनके कार्यकर्ता सिर्फ चुनावी मेले को एक उत्सव की तरह मना रहे थे. इसमें कोई भी ऐसा नहीं लग रहा था कि यह लेफ्ट का है या यह राइट का.