नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज से शुरू हो गई है. यह दाखिला परीक्षा 30 मई तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 127 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इस वर्ष एमफिल-पीएचडी कोर्स के लिए करीब 1,043 सीटें हैं जबकि अन्य कोर्स के लिए करीब 3,383 सीट निर्धारित की गई हैं. इस बार जेएनयू में दाखिला परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जा रही है जो ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी.
18 अप्रैल थी आवेदन की आखिरी तिथि
जेएनयू में आवेदन करने के लिए 18 अप्रैल आखिरी तारीख थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष जेएनयू में 1,08,982 छात्रों ने आवेदन किए हैं जबकि गत वर्ष में 60,605 छात्रों ने आवेदन किए थे. वहीं एक से अधिक कोर्स में आवेदन करने वाले छात्रों की यह संख्या 2,13,417 रही जबकि गत वर्ष यह संख्या करीब एक लाख थी.
ऑनलाइन परीक्षा का विरोध
जेएनयू में इस सत्र में होने वाली दाखिला परीक्षा को बहुविकल्पीय और ऑनलाइन करने को लेकर जेएनयू के छात्रसंघ ने काफी विरोध किया था. वहीं ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने को लेकर जेएनयू छात्रसंघ का कहना था कि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने से गरीब तबके से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं.
इसके अलावा छात्र संघ का कहना था कि कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होने से कई छात्रों को प्रवेश परीक्षा देने में परेशानी होगी क्योंकि यह प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी, जिससे गांव से आने वाले छात्रों के लिए जेएनयू में एडमिशन लेना मुश्किल हो जाएगा.